Sarguja express
मो.हदीस,
सीतापुर– केरजु सहकारी समिति के प्रबंधक दिनेश गुप्ता अज्ञात कारणों से रात अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार वे रात एक बजे तक समिति में ही मौजूद थे । जहा से वह रात ड़ेढ बजे अपने घर सीतापुर पहुंचे ,इसके कुछ देर बाद ही यह खौफ़नाक क़दम उठाया। बताया जाता है कि मृतक धान प्रबंधन को लेकर मानसिक तनाव में था,समिति में धान कम होने से रिकवरी को लेकर दिनभर परेशान था । बहरहाल आत्महत्या का असली वजह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाकर , सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
नगर के वार्ड क्र.3 निवासी शिक्षक स्व,जवाहर गुप्ता के छोटे बेटे 56 वर्षीय दिनेश गुप्ता केरजु सहकारी समिति के प्रबंधक एवं धान खरीदी केंद्र के प्रभारी थे।उक्त घटना से परिजन सदमें में है।

