13 January 2026
सरगुजा के लिए बहुत बड़ी ख़ुश खबरी : इंजीनियरिंग कॉलेज, अंबिकापुर में एमबीए एवं वर्किंग प्रोफेशनल्स हेतु तकनीकी पाठ्यक्रमों को स्वीकृति
सौगात पहल बड़ी खबर राज्य शिक्षा

सरगुजा के लिए बहुत बड़ी ख़ुश खबरी : इंजीनियरिंग कॉलेज, अंबिकापुर में एमबीए एवं वर्किंग प्रोफेशनल्स हेतु तकनीकी पाठ्यक्रमों को स्वीकृति

Sarguja express….

अंबिकापुर.सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणि महाराज की पहल पर सरगुजा अंचल में उच्च शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अंबिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2026–27 से नया स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रम एमबीए
(प्रवेश क्षमता 30) प्रारंभ किए जाने की स्वीकृति माननीय कार्यपरिषद द्वारा प्रदान की गई है। इसके साथ ही, कार्यरत पेशेवरों के लिए विशेष रूप से स्नातक स्तर पर 30 सीटों एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 15 सीटों के साथ तकनीकी पाठ्यक्रमों के संचालन का भी निर्णय लिया गया है। इस क्रम में संस्थान में एम.टेक. के अंतर्गत स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, पावर सिस्टम एवं कंट्रोल तथा माइनिंग इंजीनियरिंग विषयों में पाठ्यक्रम स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही, बी.टेक.के अंतर्गत सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा माइनिंग इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों का संचालन निर्धारित प्रवेश क्षमता के अनुसार किया जाएगा।
इन पाठ्यक्रमों के प्रारंभ होने से सरगुजा अंचल में कार्यरत लोक निर्माण विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड , सिंचाई विभाग, पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के व्याख्याताओं, माइनिंग इंजीनियरों एवं अन्य तकनीकी कार्मिकों को अपने कार्यस्थल के समीप ही पार्ट-टाइम उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुलभ एवं प्रभावी अवसर उपलब्ध हो सकेगा।
यह निर्णय सरगुजा अंचल के जनजातीय क्षेत्र में तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा के सुदृढ़ीकरण, उच्च गुणवत्ता वाले मानव संसाधन के निर्माण तथा कार्यरत पेशेवरों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *