Sarguja express
अंबिकापुर.सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए संभागीय स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार शुक्ला लगातार सक्रिय हैं। पिछले कुछ दिनों से वे पूरे संभाग के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण करने पहुंचे बलरामपुर जिले मे, जहां उन्होंने शंकरगढ़ और कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थिति बेहद गंभीर पाई गई।निरीक्षण के दौरान पूरे 8 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अटेंडेंस रजिस्टर देखकर तो ज्वाइंट डायरेक्टर हैरान रह गए। रजिस्टर में दो कर्मचारियों ने एडवांस में ही साइन कर रखे थे।डॉ. शुक्ला ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस थमा दिया।साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई और समग्र व्यवस्था पर भी ज्वाइंट डायरेक्टर ने कड़ी नाराज़गी जताई। खासकर एक्स-रे और लैबोरेट्री में गंदगी देखकर उन्होंने वहां के प्रभारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। वही ज्वाइंट डायरेक्टर कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे।यहां भी दो कर्मचारी बिना सूचना के गायब मिले। इन दोनों को भी तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया।

