25 January 2026
रामानुजगंज, बलरामपुर — जल जीवन मिशन से खुशियों की सौगात
सौगात ख़बर जरा हटके ग्राउंड रिपोर्ट प्रशासन राज्य

रामानुजगंज, बलरामपुर — जल जीवन मिशन से खुशियों की सौगात

Sarguja express….

रामानुजगंज. जिले के दूरस्थ उत्तर प्रदेश सीमा से लगे गांव झारा और कुशफर में जल जीवन मिशन ने ग्रामीणों के जीवन में बड़ी राहत पहुंचाई है। वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे इन क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों को अब घर-घर नल से पानी उपलब्ध हो रहा है।

पहले ग्रामीणों को 1 से 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता था, जिससे महिलाओं और बुज़ुर्गों को भारी परेशानी होती थी। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत गांवों में नल कनेक्शन शुरू होने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।

झारा के कुम्हरपारा में रहने वाले ग्रामीण मानसिंह, शिवकुमार प्रजापति, जलेखा प्रजापति, सुनील प्रजापति सहित कई लोगों ने बताया कि हम पहले रोज़ 1 किलोमीटर से अधिक दूर से पानी लाते थे। अब पानी सीधे घर पहुंच रहा है। इससे काफी राहत मिली है।
वहीं कुसफर गांव के रामविलास गोंड़ ने भी बताया कि
हम लोग भी 1–2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर थे। अब जल जीवन मिशन के कारण घर में ही पानी मिल रहा है, जिससे मुश्किलें खत्म हो गई हैं।
जल जीवन मिशन के तहत इन दोनों गांवों में प्रभावित सैकड़ों परिवार अब स्वच्छ पेयजल की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सुविधा उनके दैनिक जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *