3 December 2025
बलरामपुर में धान खरीदी केंद्र पर अवैध वसूलीः किसानों ने लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग की, तहसीलदार ने जांच का आश्वासन दिया
कृषि आरोप खेती नियम प्रशासन मांग राज्य शिकायत

बलरामपुर में धान खरीदी केंद्र पर अवैध वसूलीः किसानों ने लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग की, तहसीलदार ने जांच का आश्वासन दिया

Sarguja express….

अंबिकापुर.बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित बलंगी धान समिति केंद्र में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। किसानों ने केंद्र में अनियमितताओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

किसानों का आरोप है कि धान खरीदी प्रभारी द्वारा प्रति बोरी तय मानक वजन 40.500 किलोग्राम के बजाय 41 से 41.200 किलोग्राम तक धान भरवाया जा रहा है। किसानों ने यह भी बताया कि प्रत्येक बोरी पर लगभग 1 किलोग्राम धान की अतिरिक्त अवैध वसूली की जा रही है।

ग्रामीण किसानों ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि उन्हें 175 बोरी का टोकन जारी किया गया था, लेकिन केंद्र प्रबंधन ने उनसे 178 बोरी धान भरवा लिया। इसके बावजूद, जमीन ऋण पुस्तिका में केवल 174 बोरी ही दर्ज की गई। इस प्रकार, किसानों से कुल 4 बोरी धान की अतिरिक्त वसूली का आरोप है। किसानों का कहना है कि उन्हें दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ अतिरिक्त वजन लिया जा रहा है, और दूसरी तरफ टोकन से अधिक बोरी लेने के बावजूद रिकॉर्ड में कम मात्रा दर्ज की जा रही है।
किसानों ने आरोप लगाया है कि बलंगी धान समिति में तैनात खरीदी प्रभारी की कार्यशैली के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनका कहना है कि समिति में मनमानी, अतिरिक्त वसूली और अनुचित दबाव जैसी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते जांच नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने पर विवश होंगे।

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

किसान संगठनों ने भी इस मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार्य नहीं है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
<span;>इस संबंध में तहसीलदार निशांत सिंह ने कहा है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *