Sarguja express
अंबिकापुर. मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया में मतदाताओं के सहयोग के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने आज अपने मतदान बूथ क्रमांक 128 से संबंधित क्षेत्र में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया।एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक तौर पर प्रचार प्रसार और जागरूकता का अभाव देख प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने निर्णय लिया था कि सभी वरिष्ठ नेताओं को उनके बूथ पर एसआईआर की प्रक्रिया से जोड़ा जायेगा। इसी तारतम्य में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आज अम्बिकापुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 128 में सम्पर्क किया। मतदाताओं से संपर्क के बाद उन्होंने कहा कि लगभग मतदाताओं को गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुका है, लेकिन प्रपत्र प्राप्त होने के बाद मतदाता इसे भरने की जटिलता से जूझ रहे हैं। संपर्क के दौरान उन्होंने खुद कुछ मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को भरा। एसआईआर की इस पूरी प्रक्रिया में मतदाताओं को खुद को वैध साबित करने के भार को उन्होंने पुनः गलत बताया। उन्होंने कहा कि जब 2025 कि नवीनतम मतदाता सूची मौजूद थी तो उसपर दावा आपत्ति बुलाकर शुद्ध मतदाता सूची तैयार कर लेना था। लेकिन मतदाताओं के ऊपर भार डाल दिया गया है कि वे 2003 की मतदाता सूची में अपना या अपने रिश्तेदार का नाम ढूंढ कर खुद को वैध मतदाता साबित करें। संपर्क के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, अम्बिकापुर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा सहित बूथ क्रमांक 128 से संबंधित मंडल अध्यक्ष, बी एल ए और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

