Sarguja express….
अंबिकापुर. सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता में दो दिनों से लापता 22 वर्षीय युवक का शव कुएं में मिला है। युवक ड्राइवर और बच्चों के साथ 23 नवंबर को पिकनिक मनाने के लिए मैनपाट गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। 25 नवंबर की शाम युवक का शव कुएं में मिला है। शव के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है और जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, दरिमा थाना क्षेत्र के कुम्हरता का निवासी हरेंद्र सिंह (22 वर्ष) रविवार को बच्चे और ड्राइवर के साथ चारपहिया वाहन से पिकनिक मनाने मैनपाट गया था। मैनपाट घूमने के बाद शाम तक सभी गांव लौट गए। ड्राइवर व बच्चे घर पहुंचे, लेकिन हरेंद्र सिंह वापस नहीं आया। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चला।
25 नवंबर की शाम गांव के बाहर एक कुएं में हरेंद्र सिंह का शव तैरता मिला। सूचना पर दरिमा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया। युवक के सिर में चोट के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस ने शाम हो जाने के कारण शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। 26 नवंबर को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शव में मिले चोट के निशान को देखकर परिजनों ने युवक के हत्या का संदेह व्यक्त किया है। जिस कुएं में शव मिला है, वह उपयोग में नहीं हैं।
युवक के भाई उत्तम सिंह ने कहा कि हरेंद्र सिंह की हत्या की गई है। सिर में टांगी से वार करने के निशान हैं। हम मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई
मामले में दरिमा थाना प्रभारी राजेश खलखो ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि युवक के सिर में गंभीर चोटें कैसे आई हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

