Sarguja express….
अंबिकापुर.खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने मे सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरोह के 4 सदस्यो को पचिरा टोल नाका से गिरफ़्तार
किया गया। थाना कोतवाली, गांधीनगर, मणीपुर व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों के विरूद्व सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपीगण अपने साथियो के साथ मिलकर खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर देते थे.
आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन, सब्बल, गुलेल, 220 लीटर डीजल मय जरकीन, पुराना कम्बल, डण्डा इत्यादि जप्त किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़/गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार जारी है, इसी क्रम में थाना कोतवाली अम्बिकापुर में 11 नवम्बर को प्रार्थी अबोध कुमार सिंह पिता आत्मानंद सिंह, निवासी छावनी जिला दुर्ग के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भिलाई के एचटीसी सोम लॉजिस्टीक हथखोज कंपनी में ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएस 4038 का चालक है। कि वह 09 नवम्बर को एसीसी प्लॉंट जामुल भिलाई में ट्रक में सीमेण्ट लोडकर जिंदल ट्रेडर्स अम्बिकापुर पहुंचाने आया था। 10 नवम्बर को जिंदल ट्रेडर्स के मालिक द्वारा किसी कारणवश सीमेण्ट अनलोड नहीं कराने से उसी के दुकान के सामने ट्रक खड़ी कर सो रहा था, करीब रात 03 बजे लगभग वाहन के डीजल टंकी तरफ आवाज सुनाई देने पर वह साईड मिरर में देखा तो 03 लड़के ट्रक के डीजल टंकी में पाईप डालकर डीजल निकाल रहे थे, प्रार्थी ट्रक से नीचे उतरकर उन लोगों को डीजल निकालने के लिए मना करने किया तो 02 लोग जिनके चेहरे में कपड़ा बांधकर रखे थे, जिनके द्वारा प्रार्थी को गुलेल, चाकू से मारपीट करने लगे और 01 व्यक्ति लगातार डीजल निकाल रहा था, प्रार्थी के हल्ला किया तो वे लोग मारपीट करना छोड़कर डीजल लेकर तीनों व्यक्ति अपनी वाहन में सवार होकर भाग गये, 03 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ट्रक से करीब 200 लीटर डीजल लुटकर भाग गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 309(4),309(6),312 बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण दर्ज उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवेचना में घटना स्थल निरीक्षण, सीसीटीव्ही फुटेज, प्रार्थी गवाहों से पूछताछ इत्यादि सभी पहलुओं पर कार्य किया जा रहा था तथा साइबर सेल टीम के द्वारा तकनीकी आधार पर विश्लेषण किया जा रहा था। इसी दौरान साइबर सेल टीम के द्वारा सूचना तंत्र एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया, तथा तकनीकी आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई थी, कि जरिये सूचना तंत्र से ज्ञात हुआ कि संदिग्ध व्यक्ति लोग अपने निजी वाहन से अम्बिकापुर क्षेत्र में घूम रहे हैं, इस सूचना पर साइबर सेल, थाना कोतवाली, गांधीनगर, मणीपुर की संयुक्त पुलिस टीम गठित किया गया, 23 नवम्बर को अजबनगर पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रक से डीजल चोरी कर भाग रहे थे, उसी दौरान पचिरा टोल नाका के पास पुलिस टीम द्वारा संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर. हीरा लोनी उम्र 41 वर्ष, निवासी सिलपुर थाना कोतमा, रोहित लोनी उर्फ अश्वनी लोनी, उम्र 25 वर्ष, निवासी मलगा थाना रामनगर, ध्रुव लोनी उम्र 22 वर्ष, निवासी सिलपुर थाना कोतमा, बसंत लोनी उम्र 21 वर्ष, निवासी सिलपुर थाना कोतमा सभी जिला अनुपपुर, मध्यप्रदेश का होना बताये। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन, सब्बल, गुलेल, 220 लीटर डीजल मय जरकीन, पुराना कम्बल, डण्डा जप्त किया गया है। इनके द्वारा लखनपुर रोड़ जजगा में 15 दिन पूर्व, मनेन्द्रगढ़ रोड़ अशोक लिलैण्ड गैराज के पास माह सितम्बर में बिलासपुर रोड़ में खड़ी ट्रक से भी डीजल टंकी को सब्बल से तोड़कर पूरा टंकी को पाईप लगाकर गैलन में निकाल लेते थे, गैलन को फिर स्कॉर्पिया व बलेना कार में लोडकर मामले में शामिल व्यक्ति के यहां जाकर बेच देते थे, शामिल व्यक्ति द्वारा इनको नगद पैसा दिया जाता था, इनके पास जब भी पैसा खत्म हो जाता था, उस समय पुनः एक साथ मिलकर योजना बनाकर हर बार घटना को अंजाम देते थे, जब जब डीजल चोरी करते थे, तो हर बार मामले में शामिल व्यक्ति को बिक्री करते थे, प्लास्टिक गैलन मामले में शामिल व्यक्ति ही उपलब्ध कराता था। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया है, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक अदीप प्रताप सिंह, विनय सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक लालबाबू सिंह, अतुल सिंह, नितिन सिन्हा, साइबर सेल से सउनि अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, रमेश राजवाडे़ थाना गांधीनगर से राहुल सिंह, रमन मण्डल, थाना मणीपुर से उमाशंकर साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने जताया आभार
अम्बिकापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही डीज़ल चोरी की घटनाओं से परेशान ट्रक मालिकों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अम्बिकापुर साइबर सेल, कोतवाली पुलिस एवं गांधीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एक बड़े डीज़ल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से बड़ी मात्रा में डीज़ल तथा चोरी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन एवं एक स्कॉर्पियो जप्त किए गए हैं।
सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने कहा कि सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ द्वारा इस विषय पर अनेक बार पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। लगातार शिकायतों एवं बढ़ती वारदातों के बावजूद चोरी की घटनाएँ बनी हुई थीं, परंतु आज पुलिस विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए इस गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।संघ इस सफल अभियान हेतु पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज तथा पुलिस अधीक्षक, सरगुजा के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी निर्देशों के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है। यह कार्रवाई न केवल ट्रक मालिकों के लिए बड़ी राहत है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में विश्वास को भी मजबूत करती है।
सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ इस उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को सम्मानित करेगा।

