Sarguja express….
अंबिकापुर. घटिया और आधे अधूरे सडक निर्माण को लेकर पूर्व महापौर डॉ0 अजय तिर्की ने भाजपा प्रशासित नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि भाजपा व्हीआईपी लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए शहर में सडकों का निर्माण कार्य करा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लिये आम आदमी का उपयोग मात्र बढी हुई बिजली दरों और बढी हुई जमीन टैक्स की दरों को वसूलने तक सीमित है। दरअसल रविवार को अपने अस्पताल से वापस घर लौटते उन्होंने देखा कि नावापारा चौक के पास रात को चौक की टूटी सडकों के मात्र एक तिहाई हिस्से को लक्ष्य कर बीटी रिनिवल किया जा रहा है। वहां के निवासी इस निर्माण को लेकर ठेकेदार के कर्मचारियों और निगम के सुपरवाईजर से अधूरे काम को लेकर पूछताछ कर रहे थे। तब उन्होंने पूर्व महापौर को आते देख उन्हें रोका और वस्तुस्थित बताई।
इसपर पूर्व महापौर डॉ0 अजय तिर्की ने बीटी रिनिवल के काम की देखरेख कर रहे निगम के सुपरवाईजर से पूरी जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि महज 1 लोड गाडी से करीब 20-22 मीटर सडक के आधे हिस्से का सीलकोट किया जाना है। जबकि इस क्षेत्र में खराब सडक की लम्बाई 100 मीटर से ज्यादा है। इस पूछताछ के दौरान ही निगम में हाल ही में एस0डी0ओ0 बने एक कर्मचारी भी वहां पहॅुंच गये। पूर्व महापौर ने निगम के उन एस0डी0ओ0 से पूछा कि इस क्षेत्र में नयी सडक बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत
हुआ था और आकाशवाणी चौक से यह बन भी रहा था तो फिर नावापारा चौक के पास मात्र सीलकोट क्यों हो रहा है। तब उस एस0डी0ओ0 ने यह कहा कि इन क्षेत्रों में नयी सडक का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है। इसपर पूर्व महापौर ने यह बताया कि नावापारा चौक के पास की कुल खराब सडकों का मात्र एक तिहाई हिस्सा ही सीलकोट किया जा रहा है वो भी बिना साफ सफाई के। उन्होंने एस0डी0ओ0 कोइस पूरी सडक के सीलकोट करने का निवेदन किया। इस बातचीत के दौरान ठेकेदार के कर्मचारियों ने पूर्व
महापौर के साथ अभद्रता की, जिससे शांत स्वभाव के पूर्व महापौर के साथ ही वहां मौजूद नागरिक भी आक्रोशित हो गये। इस दौरान वहां मौजूद नगर निगम के एस0डी0ओ0 मोबाईल से वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। उसी वीडियों के एक खास हिस्से को कांटछांटकर भाजपाईयों ने खराब और अधूरे सडक निर्माण के तथ्य को छुपाने के लिये प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। पूर्व महापौर डॉं0 अजय तिर्की ने कहा है कि
निगम में कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए शहर के बाहरी हिस्सों में मौजूद सभी वार्डो के लिये नयी सडक के निर्माण के लिये प्रस्ताव पास किया था। भाजपा के शासन में आने के बाद इनके निर्माण को रद्द करके केवल व्ही0आई0पी0 सुविधाओं वाले सडकों का निर्माण किया जा रहा है जो कि बेहद खेदजनक है। भाजपा को आम जनता की परवाह नहीं है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष की चेतावनी, 7 दिन में बने सडक.. नहीं तो करेंगे चक्काजाम
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने नावापारा चौक पर पूर्व महापौर के साथ हुए दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की निगम क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्य के लिये कांग्रेस द्वारा गठित निगरानी दल के प्रमुख हैं। नावापारा चौक पर सडक के निर्माण पर हो रहे खानापूर्ती को लेकर पूरी पार्टी उनके निर्णय के साथ खडी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि निगम 7 दिन के भीतर नावापारा चौक के साथ ही शहर के अन्य सडकों का मरम्मत अगर नहीं करेगी तो नावापारा चौक को प्रतीक बनाकर कांग्रेस बडा आन्दोलन करने को बाध्य होगी।

