23 November 2025
रहनुमा एजुकेशनल सोसाइटी व जेजे हॉस्पिटल के निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर मे 200 ने लिया लाभ
स्वास्थ आयोजन जांच पहल राज्य सलाह

रहनुमा एजुकेशनल सोसाइटी व जेजे हॉस्पिटल के निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर मे 200 ने लिया लाभ

Sarguja express….

अम्बिकापुर। रहनुमा एजुकेशनल सोसाइटी, अम्बिकापुर एवं जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अम्बिकापुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 200 मरीजों ने पहुँचकर विभिन्न जांचों एवं परामर्श का निःशुल्क लाभ लिया।


शिविर में अनेक विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें डॉ. जे. के. सिंह (एमडी मेडिसिन), डॉ. उमेश खरे (एमडी मेडिसिन),
डॉ. स्नेहा सिंह (गायनोकोलॉजिस्ट एवं इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ),डॉ. विनय कर्णिक (हड्डी रोग विशेषज्ञ),
डॉ. सूरज लठिया (ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन),डॉ. अखिलेश भारत (जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन),डॉ. प्रभुता गुप्ता चतुर्वेदी (नेत्र रोग विशेषज्ञ),डाइटिशियन सुमन सिंह (पोषण एवं आहार विशेषज्ञ),डॉ. श्रेया सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट) शामिल रहे।
शिविर के संचालन में प्रतिभा पटेल (ऑपरेशन मैनेजर) का भी विशेष योगदान रहा। शिविर में बी.पी., ब्लड शुगर, न्यूरोपैथी सहित कई स्वास्थ्य जांचें निःशुल्क की गईं। डॉक्टरों द्वारा मरीजों को आगे की देखभाल तथा स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए गए। रहनुमा एजुकेशनल सोसाइटी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा जरूरतमंदों तक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाना है। 200 लोगों की उपस्थिति शिविर की सफलता को दर्शाती है। कार्यक्रम की सफलता में सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, सचिव रशीद अहमद अंसारी, तथा सक्रिय सदस्य मोहम्मद मेराज गुड्डू, हाजी यासीन फिरदौसी, मसूद आलम, नसीम अंसारी, शकील अहमद, सलीम अंसारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
साथ ही शहर के प्रतिष्ठित नागरिक परवेज़ खान एडवोकेट, जिलानी खान, अनीस कुरैशी, मोहम्मद हुसैन, एख़लक खान , इरशाद खान पिंटू ,सिराजुद्दीन छोटू, शफ़ीक खान, आतिफ कमर ,मोनू खान, फ़ैज़ान अहमद,दुलारे सर, मोहम्मद सलमान, शादाब रिज़वी ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।रहनुमा एजुकेशनल सोसाइटी, अम्बिकापुर ने शिविर में शामिल सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल टीम के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।
शिविर का आयोजन डॉ. जाकिर हुसैन सामुदायिक भवन, ब्रजपारा तालाब, अम्बिकापुर में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *