23 November 2025
अब शिक्षक करेंगे कुत्तों की गणना और निगरानी,बेहद हास्यास्पद एवं शर्मनाक निर्णय!-परवेज़ आलम
शिक्षा बयान राज्य

अब शिक्षक करेंगे कुत्तों की गणना और निगरानी,बेहद हास्यास्पद एवं शर्मनाक निर्णय!-परवेज़ आलम

Sarguja express

सरकार और शिक्षा विभाग की नीतियों की अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा कड़ी निंदा

अंबिकापुर । अल्पसंख्यक कांग्रेस के महासचिव परवेज आलम गांधी ने एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार एवं शिक्षा विभाग की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि “शिक्षकों को विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाता है, न कि कुत्तों की गिनती और निगरानी जैसे हास्यास्पद कार्यों के लिए।”हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विद्यालय प्रांगण के आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की संख्या का सर्वेक्षण एवं रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व शिक्षकों को सौंपा गया है। यह निर्णय न केवल शिक्षक समुदाय का अपमान है, बल्कि यह शैक्षणिक व्यवस्था की गंभीर उपेक्षा भी है।
परवेज गांधी ने कहा जब शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई है, तब उन्हें पढ़ाई छोड़कर कुत्तों की गिनती में लगाना पूरी तरह से अव्यवहारिक और हास्यास्पद है। सरकार बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ कर रही है और शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुँचा रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि यदि शिक्षा विभाग ऐसे बेतुके आदेश वापस नहीं लेता, तो अल्पसंख्यक कांग्रेस शिक्षक समुदाय के साथ है।उन्होंने मांग की है कि शिक्षकों द्वारा कुत्तों की गणना एवं निगरानी का आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।
विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर की जाए एवं शिक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए।शिक्षक समुदाय की गरिमा और अधिकारों का सम्मान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *