Sarguja express
अंबिकापुर. नगर में ब्राह्मण समाज और कश्यप समाज आमने सामने आ गए हैं। प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप पर मारपीट का अपराध दर्ज होने के बाद कश्यप समाज ने आज एसपी कार्यालय का घेराव किया। दरअसल, कुछ दिन पहले ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश तिवारी से कथित मारपीट के मामले में ब्राह्मण समाज ने प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप पर कार्रवाई की मांग की थी।कश्यप समाज का आरोप है कि एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है और राजनीतिक दबाव बनाकर संतोष कश्यप के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है। वही कश्यप समाज के पूर्व अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा है कि पुलिस आरक्षक संतोष कश्यप के ऊपर एफ आई आर को समाप्त करें और निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की गईं.आरक्षक संतोष कश्यप ड्यूटी के दौरान घर वापसी करते समय मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है साथ ही शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करना कितना सही है वहीं पूरे मामले को लेकर कश्यप समाज अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. कश्यप समाज ने कहा कि यदि इस पर निष्पक्ष जांच और कार्यवाही नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में यदि निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होता है तो कश्यप समाज प्रोटेस्ट करने के लिए सड़कों पर उतारने के लिए विवश हो जाएंगे. इस दौरान कश्यप समाज के अध्यक्ष अमरनाथ कश्यप, पूर्व अध्यक्ष संतोष कश्यप, सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.

