26 January 2026
सीजीपीएससी-2024 रिजल्ट… सब्जी बेचने वाले की बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर…. पिता ने जमीन बेचकर बेटी का सपना पूरा किया; मयंक  एसटी वर्ग में दूसरे स्थान पर
देश परीक्षा बड़ी खबर राज्य शिक्षा सफलता

सीजीपीएससी-2024 रिजल्ट… सब्जी बेचने वाले की बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर…. पिता ने जमीन बेचकर बेटी का सपना पूरा किया; मयंक  एसटी वर्ग में दूसरे स्थान पर

Sarguja express

अंबिकापुर/सीतापुर… सरगुजा जिले में सब्जी बेचने वाले की बेटी चंचल पैकरा ने सीजीपीएससी -2024 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉप किया है। वहीं सरगुजा के मंयक मंडावी ने ST कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों के रैंक के हिसाब से उन्हें डिप्टी कलेक्टर पद मिलेगा। चंचल पैकरा ने पहली बार पीएससी मेन्स की परीक्षा दी थी। उनके माता-पिता किसान है और सब्जी भी बेचते है। बताया जा रहा उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए जमीन भी बेच दी थी। मयंक वर्तमान में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। चंचल पैकरा ने सीजीपीएससी 2024 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉप किया है। सीजीपीएससी 2024 के परिणाम 20 नवंबर की रात जारी हुए है। इसमें सरगुजा जिले की चंचल पैकरा ने एसटी  वर्ग में टॉप किया है। चंचल पैकरा का ओव्हर आल रैंक 204 है। चंचल पैकरा बीई सिविल हैं। चंचल ने इसके पहले एक बार पीएससी प्री की परीक्षा दी थी। सफल नहीं होने पर कोचिंग की और प्री के बाद मेन्स निकाला। सीजीपीएससी 2024 के परिणाम में एसटी वर्ग में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया है।

चंचल पैकरा सीतापुर के काराबेल निवासी किसान रघुवर पैकरा की बेटी हैं। उनके पिता रघुवर पैकरा और मां कुंतिला पैकरा किसान हैं। अतिरिक्त आय के लिए वे काराबेल में सब्जी बेचते हैं। चंचल पैकरा की प्राथमिक शिक्षा काराबेल के सरकारी प्राथमिक शाला में हुई। इसके बाद चंचल का चयन एकलव्य विद्यालय सरना के लिए हुआ। दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा चंचल ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। दोनों ही कक्षाओं में वे स्कूल टॉपर रहीं।

चंचल ने जगदलपुर इंजीनियरिंग कालेज से सिविल में साल 2021-22 में बीई किया। बीई करने के बाद वे पीएससी की तैयारी में जुट गई। पहली बार सीजी पीएससी की प्री परीक्षा दी तो सफलता नहीं मिली।
बेटी के प्रयास को देखते हुए पिता रघुवर पैकरा ने कुछ जमीनें बेची और उसे कोचिंग के लिए बिलासपुर भेजा। चंचल ने सीजीपीएससी 2024 की परीक्षा में प्री के साथ मेन्स क्लियर किया और इंटरव्यू तक पहली बार पहुंचीं।
सीजीपीएससी द्वारा घोषित परिणाम में चंचल पैकरा को ओव्हर ऑल 204 रैंक मिला है। अनुसूचित जनजाति वर्ग की कैटेगरी में चंचल ने टॉप किया है। वे डिप्टी कलेक्टर बनेंगी। चंचल की छोटी बहन वर्तमान में अंबिकापुर कालेज से बीएससी कर रही है, वहीं छोटा भाई एकलव्य विद्यालय घंघरी में 11 वीं का छात्र है। चंचल पैकरा वर्तमान में बिलासपुर में हैं और सीजीपीएससी की तैयारी कर रही थी।

मयंक को दूसरा स्थान बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

सीजीपीएससी 2024 में सरगुजा जिले के सीतापुर निवासी मयंक मंडावी को एसटी कैटेगरी में दूसरा रैंक मिला है। वे डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। मयंक मंडावी को ओव्हर ऑल कैटेगरी में 210 वां स्थान मिला है।
मंयक मंडावी इसके पहले भी सीजीपीएससी क्लीयर कर चुके हैं। मयंक वर्तमान में वे जीएसटी  इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने फिर से सीजीपीएससी 2024 की परीक्षा दी और एसटी कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मयंक सीतापुर के कटनईपारा निवासी फॉरेस्ट कर्मी रमेश सिंह मंडावी के पुत्र हैं। उनकी मां देवमती सिंह हाउस वाइफ हैं। मयंक पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *