Sarguja express….
अंबिकापुर.आज बलरामपुर जिले के तीन कफ सिरप सप्लायर सरफराज अंसारी ,राहुल गुप्ता एवं प्रवीण कश्यप को आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा टीम ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है,उनके कब्जे से 140 नग कफ सिरप जप्त किया गया.

तीसरा आरोपी
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है ..आज उड़नदस्ता टीम ने जिला बलरामपुर के रामानुजगंज में में दो बड़े कफ सिरप सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. 16 नवम्बर को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पलटन घाट क्षेत्र में दो कफ सिरप सप्लायर सरफराज अंसारी और राहुल गुप्ता बड़े मात्रा में कफ सिरप का डीलिंग करने वाले हैं. सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बड़ी चालाकी से घेरा बंदी कर एक साथ राहुल गुप्ता और सरफराज अंसारी दोनों को पलटन घाट के रास्ते में पकड़ा।राहुल गुप्ता की होंडा एक्टिवा की तलाशी लेने पर एक बोरे से 80 नग तथा सरफराज अंसारी की प्लैटिना बाइक पर रखे बोरी की तलाशी लेने पर 60 नग कफ सिरफ बरामद हुआ।। दोनो आरोपितो को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों आरोपियों ने बताया की उन दोनों को प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई वार्ड क्रमांक 3 रामानुजगंज में रहने वाले प्रवीण कश्यप ने किया था फिर आरोपी राहुल गुप्ता के द्वारा प्रवीण कश्यप को बकाया पैसा देने के लिए फोन करके बुलाया गया और प्रवीण कश्यप को भी उन दोनों आरोपियों को कफ सिरप सप्लाई करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी एवं 29 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आज ही उक्त तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय रामानुजगंज में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की कार्यवाही से नशे के सौदागरो में हड़कंप मचा हुआ है,, रंजीत गुप्ता ने बताया कि जिला सरगुजा के अधिकतम नशे के सौदागरों को जेल डालने के बाद अब उनकी नजर बलरामपुर जिले के नशे के सौदागरों पर है।
उक्त दोनो कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई.साथ मेॅ आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।

