3 December 2025
शहर के व्यस्ततम मार्केट में अचानक एल.टी. लाइन का तार टूटकर ज़मीन पर गिरा, गनीमत बड़ा हादसा टला
हादसा राज्य समस्या

शहर के व्यस्ततम मार्केट में अचानक एल.टी. लाइन का तार टूटकर ज़मीन पर गिरा, गनीमत बड़ा हादसा टला

Sarguja express…..

रामानुजगंज. आज सुबह करीब 8:30 बजे शहर के व्यस्त देवबंशी मार्केटिंग एवं शिव पूजा पूजन भंडार के सामने अचानक एल.टी. लाइन का तार टूटकर ज़मीन पर गिर गया। इस दुर्घटना के बावजूद गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिदिन सुबह इसी स्थान पर हमाली का कार्य करने वाले दर्जनों मजदूर जुटते हैं, जहाँ भारी भीड़ रहती है। सुबह-सुबह तार गिरने के समय वहाँ कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते बड़ी जनहानि होने से बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह लाइन कई दशकों पुरानी है और पहले भी टूट चुकी है। लगातार जर्जर हो रहे इन तारों की स्थिति को लेकर लोग लंबे समय से चिंतित हैं, लेकिन अभी तक इनकी मरम्मत या बदलने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऐसे पुराने और कमजोर तार शहर के अन्य इलाकों में भी लगे हुए हैं, जो किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द इन पुराने तारों को बदलने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो। उनका कहना है कि जब तक जर्जर तारों का पूर्ण रूप से निरीक्षण और प्रतिस्थापन नहीं किया जाएगा, तब तक ऐसे हादसों का खतरा बना रहेगा। रहवासियों ने यह भी कहा कि मार्केटिंग क्षेत्र जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों में बिजली लाइनों की नियमित मॉनिटरिंग अत्यंत आवश्यक है।

यदि आज की घटना कुछ देर पहले या बाद में हुई होती, जब श्रमिकों की भारी भीड़ मौजूद रहती है, तो स्थिति अत्यंत गंभीर हो सकती थी। समय रहते बड़ा हादसा टल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन साथ ही प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की उम्मीद भी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *