3 December 2025
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया लखनपुर ब्लाक में विशाल कृषि ऋण आउटरीच शिविर का आयोजन….. सरगुजा कलेक्टर ने कहा….ऋण लेने के बाद उसको सही समय पर वापस करें ताकि अपने आप पर बोझ ना बने
आयोजन ख़बर जरा हटके देश पहल प्रशासन राज्य सलाह

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया लखनपुर ब्लाक में विशाल कृषि ऋण आउटरीच शिविर का आयोजन….. सरगुजा कलेक्टर ने कहा….ऋण लेने के बाद उसको सही समय पर वापस करें ताकि अपने आप पर बोझ ना बने

Sarguja express….

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लाक में विशाल कृषि ऋण आउटरीच शिविर का आयोजन सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम सरगुजा जिले के जिलाधिकारी  बिलास भोस्कर संदीपान , जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल , सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रमुख रामाकृष्णा नायक एवं क्षेत्रीय प्रमुख रणधीर सिंह की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई ।
इस शिविर में सरगुजा जिले के विभिन्न के गाँव के स्वयं सहायता समूह की दीदियों एवं ग्रामीणों ने भाग ली उक्त कार्यक्रम में स्वंय सहायता समूह ऋण, नारी शक्ति, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण मछलीपालन ऋण एवं साथ ही एमएसएमई ऋण की वितरण की गई।
कार्यक्रम की शुरुवात सेन्ट्रल बैंक के संस्थापक सर सोरबजी पोचखानवाला एवं माँ सरस्वती की तस्वीर में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण किया गया ।
सर्वप्रथम सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री रणधीर सिंह जी द्वारा उ‌द्बोधन में कृषि ऋण अधिक से अधिक लेवें एवं उसका उपयोग कर ग्रामीणों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया एवं सरगुजा जिले में अग्रणी बैंक के 13 शाखाओं द्वारा अच्छा से अच्छा बैंकिग सुविधा देने हेतु कहा गया यह भी कहा गया की सेन्ट्रल बैंक का ऋण में 20 प्रतिशत का जिले में योगदान है।
उसके बाद सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रमुख श्री रामाकृष्णा नायक जी द्वारा अपने भाषण में कहा गया कि पुरे भारत वर्ष में आज 90 क्षेत्रीय कार्यालय और 14 आंचलिक कार्यालय द्वारा यह कृषि ऋण शिविर का आयोजन कर गरीबों को नीचे से ऊपर लाने हेतु विभिन्न प्रकार का ऋण वितरित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण जनता से ये भी अपील की कि किसी प्रकार का बैंकिग से समबन्धित समस्या हो तो उन्हें या क्षेत्रीयप्रमुख को संपर्क कर सकते हैं उन्होंने बैंक के 150 विभिन्न प्रोडक्ट के बारे, रीकेवाईसी, इनआपरेटीव खाता, सोलर ऋण, स्वयं सहायता ऋण आदि के बारे विखिप्त रूप से बताया ।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल जी ने सेन्ट्रल बैंक के ऋण शिविर में 71 करोड़ का ऋण वितरित करने के लिए प्रशंशा करते हुए विभिन्न ऋण के बारे में बताते हुए नारी शक्ति (1-3) लाख), कबुतर पालन, गुपचुप ठेला, 2 लाख सालाना आय अर्जित किया जा रहा है। उन्होंने सभी दीदीयों को आग्रह किया कि बैंक से कृषि ऋण लेवें एवं पैसा कमाने की आदत बनाए उन्होंने कहा कि आप सभी देश के
आधार स्तम्भ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक से ऋण लेकर उसका उपयोग जरूर करे ऋण की राशि को खाते में ही ना रहने दें।
उक्त कार्यक्रम में सरगुजा जिले के जिलाधिकारी श्री बिलास भोस्कर संदीपान जी, ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में राज्य सरकार द्वारा चला रही महतारी वंदन योजना एवं धान खरीदी के चालू होने वाली है जिसमे लगभग 800 करोड़ रूपये बांटा जाएगा एवं प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 40,000 घर बनवाने का लक्ष्य है। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि किसी भी चिठ फंड कम्पनियों के झांसे में ना आयें। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक से ऋण लेवे पैसा कमायें एवं सरकारी बैंक में पैसा बचत का आदत डालें। उन्होंने यह कहा कि ऋण लेने के बाद उसको सही समय पर वापस करें ताकि अपने आप पर बोझ ना बने। ग्राम सकालो में चल रही बकरी मंडी का जिक्र कर आय अर्जित का तरीका बताया, सरगुजा जिले में 25000 लखपती दीदियों के बारे बताया कि किस तरह छोटी छोटी व्यवसाय कर आगे बढ़ रहे है एवम आखिरी में उन्होंने कहा कि “हरेक दीदी लखपति बने “और सजग एवं सफल रहें ।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न समूहों को लगभग 71 करोड़ का ऋण जिलाधिकारी महोदय, जिला पंचायत सीईओ आंचलिक प्रमुख एवं क्षेत्रीय प्रमुख के हांथो वितरित किया गया जिसमे 22 करोड़ स्वंय सहायता समूह को वितरण किया गया एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लाभार्थी को 2-2 लाख की बीमा राशि की क्लेम भी वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम लखनपुर जनपद सीईओ श्रीमती स्वेक्षा सिंह, सीएमओ, डीडीएम, डीडीए, डीआईसी एवं एसआरएलएम के अधिकारी उपस्थित थे एवं अग्रणी बैंक प्रबन्धक दीपेंदर यादव , रोहितास यादव,श्याम गुप्ता एवं आस पास के शाखाओ के शाखा प्रबन्धक, बीसी सुपर्वाईजर रिजवान अह‌मद, मिर्जा बेग एवं सदस्य शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *