21 November 2025
सरगुजा संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज की ऐतिहासिक पहल “मिशन चौक” होगा अब “परशुराम चौक”
ख़बर जरा हटके पहल मांग मुलाकात राज्य

सरगुजा संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज की ऐतिहासिक पहल “मिशन चौक” होगा अब “परशुराम चौक”

Sarguja express….

अंबिकापुर. आज सरगुजा संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नगर निगम कार्यालय में पहुँचकर मिशन चौक का नामकरण “परशुराम चौक” किए जाने हेतु माननीय महापौर श्रीमती मंजूषा भगत को ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

महापौर ने समाज की इस मांग को तत्काल स्वीकार करते हुए घोषणा की कि 18 दिसंबर, स्व. रविशंकर त्रिपाठी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में परशुराम चौक के नामकरण की औपचारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मण समाज जब भी शुभ मुहूर्त बताएगा, उसी दिन भूमि पूजन किया जाएगा।
यह चौक अब तक औपचारिक रूप से नामित नहीं था, और चूँकि इसके पास मिशन हॉस्पिटल स्थित है, इसलिए इसे प्रचलन में लोग मिशन चौक के नाम से पुकारते रहे हैं। अतः इस चौक का नामकरण भगवान परशुराम जी के नाम पर करने में किसी को आपत्ति नहीं है।महापौर ने आगे कहा कि चौक के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी ब्राह्मण समाज की रहेगी। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि चौक पर भगवान परशुराम जी के फरसे की स्थापना की जाएगी क्योंकि भगवान परशुराम विष्णु के अवतार हैं और उनकी पूजा मंदिर में की जाती है, अतः चौक पर मूर्ति स्थापना नहीं, केवल फरसे का प्रतीक स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, पार्षद राहुल त्रिपाठी, पार्षद विपिन पांडेय सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन और पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह निर्णय ब्राह्मण समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, जो सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *