Sarguja express….
अंबिकापुर. कांग्रेस पार्टी से निष्काषित पूर्व विधायक वृहस्पति सिंह के द्वारा कांग्रेस पार्टी, पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री जरीता लैतफलांग एवं सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावोदारों पर आधारहीन एवं अमर्यादित बयान देने के विरोध में आपराधिक मानहानि का अपराध दर्ज करने की मांग सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कोतवाली पुलिस से की है. इस संबंध में जिला अध्यक्ष ने कोतवाली में शिकायत पत्र भी सौपा है.
रिपोर्टकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा है कि वृहस्पति सिंह जो कि पूर्व में में कांग्रेस पार्टी से रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित निर्वा विधायक थे उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्काषित किया गया है के द्वारा पार्टी एवं उसके नेताओं के विरुद्ध पुनः आधारहीन एवं अमर्यादित बयान दिया गया है के विरुद्ध आपराधिक मानहानि का अपराध दर्ज करने के लिये प्रार्थी यह आवेदन प्रस्तुत कर रहा है। पूर्व विधायक वृहस्पिति सिंह निरंतर आधारहिन बयान बाजी कर पार्टी एवं पार्टी के नेताओं की छवि को लाछिंत करते रहें हैं। पूर्व में भी उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से जान का खतरा का बयान देकर सनसनी फेलाने की कोशिश की थी जिसके लिए उन्होंने सार्वजनिक माफी भी मांगी। इसी प्रकार से वृहस्पति सिंह ने कांग्रेस की पूर्व प्रभारी एवं आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव सुश्री कुमारी शैलजा के विरुद्ध भी यह सार्वजनिक बयान दिया कि विधानसभा चुनाव की टिकट के बंटवारे के लिये उन्होंने उम्मीदवारों से पैसे लिये। इस बयान पर भी उन्होंने सार्वजनिक माफी मांगी थी। स्पष्ट है कि कांग्रेस से निष्काषित पूर्व विधायक पार्टी एवं पार्टी के नेताओं के विरुद्ध निरंतर आधारहीन एवं अमर्यादित बयानबाजी करते रहते हैं, जिससे पार्टी के साथ ही पार्टी नेताओं की छवि भी धूमिल होती है।
अपनी आदत पर कायम रहते हुए वृहस्पति सिंह ने पुनः ऐसा बयान दिया है जिसके कारण पार्टी, पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम, आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ की सहप्रभारी सुश्री जरीता लैतफलांग के साथ ही सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में कांग्रेस अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया से जुडे लोगों जिनमें प्रार्थी भी शामिल है कि मानहानि हुई है। सोसल मीडिया पर उनका एक वायरल बयान विभिन्न समाचार माध्यमों से प्राप्त हुआ है, जिसमें वे पार्टी के संगठन सृजन कार्यकम पर सवालिया निशान लगाते हुए आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ कांग्रेस की सहप्रभारी सुश्री जरीता लैतफलांग पर सरगुजा संभाग के जिलों में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिये पैसे मांगने का आरोप लगाया है। इस बयान में उन्होंने एकबार पुनः छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा पर विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे के लिये पैसे मांगने का आरोप लगाया है, जबकि इस आरोप के लिये वो सार्वजनिक माफी भी मांग चुके हैं। पार्टी की सचिव सुश्री जरीता लैतफलांग पर वृहस्पति सिंह के द्वारा लगाये गये आधारहीन आरोप के कारण पार्टी नेतृत्व के द्वारा संगठन की मजबूती के लिये गंभीरता के साथ चलाये जा रहे संगठन सृजन अभियान को मलीन करने का प्रयास किया गया है.साथ ही छत्तीसगढ़ की सहप्रभारी सुश्री जरीता लैतफलांग जैसी कर्मठ और मेहनती महिला पदाधिकारी जिनकी कार्यशैली पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करती है के प्रति घोर आपत्तीजनक है। वृहस्पति सिंह के इस बयान के कारण सरगुजा संभाग के विभिन्न जिले में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिये लोकतांत्रिक ढंग से अपनी दावेदारी पेश करने वाले दावेदारों की साख को भी खंडित करती है। निवेदन है कि वृहस्पति सिंह के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी, पार्टी के संगठन सृजन कार्यकम, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री जरीता लैतफलांग एवं सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावोदारों की आपराधिक मानहानि का अपराध दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जावे।

