Sarguja express…..
अंबिकापुर….शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बन्ध चिकित्सालय अंबिकापुर मे एक अनोखा केस देखने मिला जहाँ सेंट्रल जेल अंबिकापुर का एक कैदी अपने पेशाब नली मे पेंसिल फसा कर शल्य चिकित्सा (सर्जरी) विभाग मे भर्ती हुआ।
जांच उपरांत मरीज के लिंग के पेशाब नली मे करीब 9cm लम्बाई का पेंसिल फ़सा हुआ पाया गया जिस वजह से मरीज का पेशाब रुका हुआ था तथा रक्त स्त्राव भी हो रहा था।
एक्स रे एवं अन्य जांच के पश्यात मरीज़ का इमरजेंसी ऑपरेशन करने का त्वरित निर्णय लिया गया तथा ऑपरेशन के बाद 9cm का पेंसिल पेशाब नली से निकाला गया।
ऑपरेशन शल्य चिकित्सा विभाग के विभागध्यक्ष डॉ एस पी कुजूर के नेतृत्व मे डॉ प्रवीण सिंह, डॉ कांता एवं डॉ इंद्रनील की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया, निश्चेतना विभाग से डॉ शिवम थे। ऑपरेशन उपरांत मरीज स्वस्थ है।