Sarguja express
मो,हदीस,
सीतापुर – सरगा जंगल के खजूर पारा में सोमवार को सुबह 4:30 बजे एक नर दंतेल हाथी एक कुआं नुमा गड्ढे गिर गया । ये जंगली हाथी जशपुर के कांसाबेल वन परिक्षेत्र से सरगा वन परिक्षेत्र के PF2410 में आकर विचरण कर रहा था। इसी बीच एक किसान की बाड़ी में बने कुआं नुमा गड्ढे में गिर गया ।लोगों ने इसकी
सूचना वन विभाग को दिया।
खबर पा कर मौके पर पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमार तिवारी ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद जंगली हाथी को सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
हाथी को सुरक्षित निकालने वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय तिवारी ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए फ़ौरन रेस्क्यू टीम बना, दो जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। और उन्होंने तत्काल जेसीबी की मदद से गड्ढे के एक तरफ से काटकर हाथी के चढ़ने के लिए बनाया गया। तब कही जाकर उस रास्ते के सहारे हाथी गड्ढे से बाहर निकला।
इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे जिसे पुलिस और वन विभाग की सहायता से नियंत्रण किया गया। वन विभाग द्वारा बनाया गया रास्ता सुगम होने पर हाथी सुरक्षित गड्ढे से बाहर निकला। स्थानीय ट्रैकर और फील्ड स्टाफ द्वारा हाथी को सुरक्षित दो किलोमीटर दूर जंगल की तरफ रास्ता साफ करवाया गया साथ ही रास्ते में आने वाले गांव और ग्रामीणों को सचेत किया गया। हाथी अभी सुरक्षित सरगा जंगल PF 2410 विचरण कर रहा है। वन विभाग द्वारा आस पास के सभी गांव बस्ती को सचेत किया गया है और लगातार ट्रैकिंग की जा रही है।