5 November 2025
प्रमुख चौक चौराहो पर सरगुजा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान….. रजिस्ट्रेशन नंबर एवं विधिमान्य नंबर प्लेट लगवाने पुलिस की अपील
क्राइम अपील जागरूकता जांच राज्य

प्रमुख चौक चौराहो पर सरगुजा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान….. रजिस्ट्रेशन नंबर एवं विधिमान्य नंबर प्लेट लगवाने पुलिस की अपील

Sarguja express

 

अंबिकापुर….. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन मे आमनागरिकों को वाहनों मे रजिस्ट्रेशन नंबर लगवाने हेतु जागरूकता उत्पन्न करने हेतु 14 सितंबर को जिले के शहरी क्षेत्रों समेत समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों मे सघन चेकिंग अभियान चलाई गई, नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर राहुल बंसल के नेतृत्व मे जिले मे कुल 20 पॉइंट पर लगभग 150 पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को सभी प्रमुख चौक चैराहो पर तैनात किया गया, जो पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर वाहनों की जांच की गई, नागरिकों को वाहनों के दोनों ओर नंबर नहीं होने पर मौक़े पर वाहन चालकों को अपने वाहनो के दोनों ओर रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने की समझाइस दी गई, अधिकतर वाहन चालकों द्वारा मौक़े पर रजिस्ट्रेशन प्लेट दोनों ओर लगवाया गया, पश्चात पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहनों के दस्तावेजो की जांच कर वाहनो को छोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान कुल 491 वाहन को चेक कर वाहन चालकों को जागरूक किया गया, साथ ही 180 वाहन चालकों से 174300/- रुपये का चालान किया गया है। पुलिस द्वारा की का रही सघन जांच का उद्देश्य नागरिकों को रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने हेतु जागरूक करना था।
सरगुजा पुलिस नागरिकों को सुरक्षित यातायात सेवा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, इसमें जनसहयोग की भागीदारी है कि वो स्वयं यातायात के नियमो का पालन कर स्वयं सुरक्षित रहे एवं दूसरे राहगीरों को भी सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान करने मे अपना सहयोग प्रदान करें, नागरिक अपने वाहनो को मुख्य सड़क या सड़क के बीच मे पार्किंग ना करें, जिससे सड़क बाधित ना हो, एवं यातायात जाम की समस्या से निजात पाई जा सके, वाहन चालक अपने वाहनों को चौक चौराहो के पास स्टोपेज़ ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है और जान माल का नुकसान होने का खतरा बना रहता है।
सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि नागरिक अपने नाबालिग बच्चों कों वाहन चलाने हेतु ना देवे, वाहन मे विधिमान्य रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाये, बिना नंबर प्लेट वाहन ना चलाये, वाहन के सामने और पीछे दोनों ओर नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से लेख करवाये, नंबर प्लेट मे किसी भी प्रकार का धर्मसूचक या जातीसूचक शब्द ना लिखवाये, साथ ही अपने वाहनो को अनाधिकृत जगह पर पार्किंग ना करें, जिससे यातायात जाम की समस्या उत्पन्न ना हो, हेलमेट पहन कर वाहन चलाये, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *