Sarguja express…..
सीतापुर, — एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, पेटला सीतापुर में पिरामल स्वास्थ्य के तत्वावधान में खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उन्हें दैनिक जीवन में स्वस्थ्य एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा वर्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन के सहयोग से जिले के सभी EMRS विद्यालयों में गैर-संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि भविष्य में गैर-संचारी रोगों के जोखिम को कम किया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय में वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो कबड्डी,जैसी खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। साथ ही, बच्चों द्वारा हेल्दी डाइट विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पिरामल स्वास्थ्य की ओर से खेल उपकरण और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवी प्रसाद पाण्डेय, विद्यालय के प्राचार्य संतोष गोस्वामी, समस्त शिक्षकगण एवं गांधी फेलो से खुशबू दास उपस्थित रहे।