
Sarguja express…..
अंबिकापुर. सरगुजा जिले के 19 होटलों-प्रतिष्ठानों से मिठाई और खाद्य पदार्थों के नमूने जांच में अमानक मिले हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की। जिसके बाद मामला न्यायालय में पेश किया, जिसमें 19 होटलों पर 3 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। इनमें शहर के नामी होटल एवं रेस्टोरेंट भी शामिल है।
खाद्य विभाग के मुताबिक, खाद्य विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने शहर के होटलों और रेस्टोरेंटों से मिठाई के नमूने लेकर रायपुर के राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में नमूने अवमानक मिले। जिसके बाद मामला अंबिकापुर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पहुंचा। सुनवाई के बाद 19 फर्मों को जुर्माने से दंडित किया गया।
जिन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया उनमें अंबिकापुर के एसबी बाजार, बनारस रोड पर 35 हजार रुपए, पंचशील स्वीट्स, देवीगंज रोड पर 45 हजार रुपए, होटल नीलकमल, पुराना बस स्टैंड पर 10 हजार रुपए, शिवम डेली नीड्स, न्यू बस स्टैंड पर 5 हजार, नवीन किराना स्टोर एमजी रोड पर 10 हजार, आनंद किराना स्टोर महामाया रोड पर 10 हजार रुपए,
बीकानेर नमकीन भंडार, अंबिकापुर पर 20 हजार रुपए, मां महामाया डेयरी, केदारपुर, अंबिकापुर पर 5 हजार रुपए, महामती स्वीट्स, पुराना बस स्टैण्ड, अंबिकापुर पर 10 हजार रुपए, जय महामाया स्वीट्स, गुदरी रोड अंबिकापुर पर. 10 हजार रुपए, आयुषी स्वीट्स, गांधी नगर, अंबिकापुर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
सरगुजा जिले के महामाया फूड एण्ड ग्रेंस, भिट्ठीकला पर 25 हजार रुपए, शीतल रेस्टोरेंट लखनपुर पर 10 हजार रुपए, मोनिका केरकेट्टा ग्राम सिलसिला पर 5 हजार रुपए, रामेश्वर यादव ग्राम बैढी पर 5 हजार, जायसवाल होटल रघुनाथपुर पर 10 हजार रुपए, मां जायसवाल होटल, रघुनाथपुर पर 10 हजार रुपए, दिनेश किराना स्टोर, लुंड्रा पर 10 हजार रुपए, समीत होटल, ग्राम सोहगा पर 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।

