26 October 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने राजपात्रित पुलिस अधिकारियो समेत थाना/चौकी प्रभारियों की ली बैठक
आदेश आयोजन क्राइम बैठक राज्य

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने राजपात्रित पुलिस अधिकारियो समेत थाना/चौकी प्रभारियों की ली बैठक

Sarguja express

अंबिकापुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष मे राजपत्रित पुलिस अधिकारियो समेत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई, समीक्षा बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थानावार लंबित अपराध, चालान, शिकायत, मर्ग की जानकारी थाना/चौकी प्रभारियों से प्राप्त कर समीक्षा की गई साथ ही म्यूल अकाउंट एवं पीओएस के लाम्बित मामलो की भी समीक्षा करते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए, विवेचको कों प्रकरण कों अनावश्यक लंबित ना रखने की सख्त समझाईस दी गई। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अधिक से अधिक ड्राईविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए, वरिष्ठ कार्यालयों के लंबित सभी पत्रों का 05 दिवस के भीतर जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया, बैठक मे थाना/चौकी प्रभारियों कल एक वर्ष से अधिक समय के लंबित अपराधों का शीघ्र निकाल करने के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए, थाना/चौकी प्रभारियों को समय पर रोजनामचा भेजने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे प्रगति रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जा सके, ससथ ही अल्फाबेट रजिस्टर को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अधिक से अधिक कोटपा एक्ट के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/लघु अधिनियम की कार्यवाही किया जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि अपराधों पर रोक लगाया जा सके,
समीक्षा बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, स्टेनो फबियानुस तिर्की, रीडर अमित पाण्डेय एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *