Sarguja express…..
अंबिकापुर…शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को सूरजपुर जिले के तीन शिक्षकों को राजभवन रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका के द्वारा साल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया है ।
राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की एवं जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणवतापूर्ण शिक्षण पर अपनी बात रखी,पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी के अजय कुमार चतुर्वेदी को शिक्षा, समाज सेवा, खेल, नवाचार, राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने लिए 2025 का *”पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्मृति पुरस्कार”* के अंतर्गत पचास हजार का चेक, मोमेंटो, साल एवं प्रशस्ति पर देकर राजपाल के द्वारा सम्मानित किया।
बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देने, सामुदायिक सहयोग से शाला विकास, व्यवस्थित संचालन के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने लिए करने के लिए श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान हायर सेकेंडरी स्कूल श्यामनगर के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार जायसवाल को प्रदाय किया गया है ,वही प्राथमिक शाला सड़कपारा तुलसी के प्रधान पाठक रंजय कुमार सिंह को 2024-25 के लिए संस्कार युक्त शिक्षण ,खेल खेल में शिक्षण, गीत कविता से शिक्षण, गतिविधियों से शिक्षण,किचन गार्डन पोषण वाटिका विकसित करने सहित अन्य अच्छे कार्य के लिए राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान के अंतर्गत इक्कीस हजार का चेक, मोमेंटो, साल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राजपाल रमेन डेका के द्वारा सम्मानित किया गया है ।
राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों ने सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाइ देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं अन्य शिक्षकों को भी आवश्यक सहयोग मार्गदर्शन कर जिले की शिक्षा व्यवस्था में कुशल सहयोग करने के लिए कहा ।