Sarguja express…..
अंबिकापुर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अंबिकापुर में नवप्रवेशित शिक्षार्थियों के लिए “नव कौशल, नई राह, नया हुनर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य श्री सी. एस. पैंकरा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी नवप्रवेशित छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संस्थान युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा देकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
<span;>कार्यक्रम में संस्था के अन्य प्रशिक्षण अधिकारियों ने क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम के उद्देश्य, पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण अवधि और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं, छात्रवृत्ति, प्लेसमेंट अवसरों, लेटरल एंट्री प्रक्रिया तथा अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों के विषय में भी शिक्षार्थियों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान प्राचार्य श्री पैंकरा द्वारा सहज और स्पष्ट रूप से किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर सीखने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर संस्था के अधिकारीगण, प्रशिक्षक, कर्मचारी और नवप्रवेशित शिक्षार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में प्रशिक्षण अधिकारियों ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

