Sarguja express….
अंबिकापुर. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महादेव समिति मदनेश्वरपुर के सदस्य गण बहुत ही जोर शोर से गणेश पूजा कर गांव की खुशहाली की कामना किए. महादेव समिति के सदस्यों के ने भंडारा कीर्तन मंडली बच्चों का मनभावन कार्यक्रम का आयोजन किया एवं भगवान श्री गणेश जी का पूजा अर्चना कर बप्पा की विदाई किए. अगले वर्ष आप जल्दी आइए के नारों से समूचा गांव नाच उठा. जिसमे अध्यक्ष संतोष तिग्गा, सचिव गणपत अगरिया, प्रदुम्न दास,उपाध्यक्ष रामचरण, प्रसाद अगरिया, संघन अगरिया, बबलू अगरिया,राम सिंह, राजेश भगत, कपिल भगत, बसन भगत, बुल्लू भगत,सुमित टेकाम, सुरज शांडिल्य, अमर दास, संदेश, महेश भगत नन कु, शुभम, सोगेल, टिल्लू, मानू, राजू अगरिया, नंदा भगत, समल एवम साथीगण महादेव समिति व गांव के महिला पुरुष सभी शामिल रहे।