Sarguja express…..
अंबिकापुर. सरगुजा जिले से लगे हुए ग्राम पंचायत महावीर पुर में ग्राम वासियों के द्वारा श्रमदान कर ग्राम पंचायत से गुजरने वाली खस्ता हाल सड़क का सुधारीकरण का कार्य किया गया । दरअसल रोजाना इस सड़क से ग्रामवासी व हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है वही बरसात होने की वजह से सड़क पर जगह-जगह कीचड़ व गड्ढे निर्मित हो गए हैं । पक्की सड़क बनवाने को लेकर कई बार ग्रामवासी गांव के सरपंच सचिव के अलावा जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं । मगर ग्राम वासियों की यह मांग आज भी अधूरी है। श्रमदान के दौरान ग्रामीणों के साथ पारसनाथ राजवाड़े भटगांव पूर्व विधायक कांग्रेस के समर्थकों के साथ मौजूद थे.वहीं सरकार की नाकामी पर सवाल खड़ा किए। गौर करने वाली बात यह भी है की यहाँ से विधायक और वर्तमान में प्रदेश में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का यह क्षेत्र है जहाँ से हर सप्ताह उनका आना जाना होता है पर अब तक किसी को खस्ताहाल सड़कें नहीं दिखाई दी. श्रमदान के दौरान वार्ड पंच धर्मेंद्र पाल महावीर पुर ग्राम वासी विनय गुप्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे.