4 November 2025
बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना को अतिशीघ्र पूरा करने की पहल…..रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण
सौगात बड़ी खबर यातायात राज्य

बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना को अतिशीघ्र पूरा करने की पहल…..रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण

Sarguja express

बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, यात्रियों को सुरक्षित, सुगम एवं समयबद्ध रेल सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए अधोसंरचना विकास में निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है । क्षमता आवर्धन के कार्यों को तीव्र गति से क्रियान्वित किया जा रहा है, जिससे परिचालन की दक्षता बढ़ने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार हो रहा है ।

इसी क्रम में बिलासपुर–झारसुगुड़ा 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है । इस परियोजना के अंतर्गत रायगढ़ स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है । इस दौरान स्टेशन यार्ड का मॉडिफिकेशन भी किया गया, जिससे यार्ड की संरचना को आधुनिक स्वरूप प्राप्त हुआ है ।

इस कार्य में 28 टर्नआउट्स को हटाकर पुनः स्थापित किया गया, 4 टी-28 पोर्टल्स का उपयोग कर जटिल कार्य पूरे किए गए, TRT और BCM मशीनों की मदद से 850 मीटर ट्रैक नवीनीकरण एवं डीप स्क्रीनिंग की गई, 1500 मीटर तक ट्रैक स्लूइंग व लिंकिंग का कार्य संपन्न हुआ और प्लेटफॉर्म संशोधन भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया ।

इस कार्य में 350 से अधिक श्रमिक, 28 से अधिक इंजीनियर, स्टेशन मास्टर एवं मुख्य यातायात निरीक्षक लगातार दिन-रात जुटे रहे । भारी वर्षा जैसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया ।

इस परियोजना के पूर्ण होने से रेल संचालन की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी, जिससे न केवल ट्रेनों का सुचारु संचालन सुनिश्चित होगा बल्कि यात्रियों को भी अधिक सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध यात्रा सुविधा प्राप्त होगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *