16 October 2025
संभागीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता..ट्राई बेकर में कंचनपुर व दूसरे मैच में परसोढी की टीम ने जीता मैच
Uncategorized आयोजन खेल

संभागीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता..ट्राई बेकर में कंचनपुर व दूसरे मैच में परसोढी की टीम ने जीता मैच

संभागीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता..ट्राई बेकर में कंचनपुर व दूसरे मैच में परसोढी की टीम ने जीता मैच
अंबिकापुर.  संभागीय स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 में आज के मैच के तहत दो मैच खेला गया. प्रथम मैच फ्रेंड्स क्लब कंचनपुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब कुन्नी के मध्य खेला गया. प्रथम हाफ में दोनों टीम एक एक गोल से बराबरी पर रही, दूसरे हाफ में दोनों टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, परंतु गोल करने में सफलता नहीं मिली. इस तरह ट्राई बेकर का सहारा लेने पड़ा. ट्राई बेकर में 4/3 से कंचनपुर ने मैच जीत लिया.
आज के दूसरा मैच वि सी फुटबॉल क्लब सूरजपुर  विरुद्ध फुटबॉल क्लब परसोढी के मध्य खेला गया. प्रथम हाफ में वि सी फुटबॉल क्लब सूरजपुर के राजू ने अपनी टीम के लिए एक गोल कर अपनी टीम की एक गोल से बढ़त बना दी. दूसरे हाफ में परसोढ़ी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकेश और आकाश टोप्पो ने  लगा तार दो गोल कर अपनी टीम को 2/1 से बढ़त बनावा दिया. मैच के  समय  अंतिम समय तक परसोढ़ी की टीम 2/1 से विजेता बनी. आज के मैच के रेफरी दिनेश तिर्की, आयुष कुमार , अंकुश कुमार , पुनीत रजवाड़े , अखिला नन्द , मंगल कुमार दीपक कुजूर , के नेतृत्व मैच का संचालन किया गया. कल भी इस प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेला जाएगा. प्रथम मैच एफ सी कर्रा विरुद्ध यूनाइटेड क्लब अंबिकापुर और दूसरा मैच एफ सी क्लब हर्राटिकरा विरुद्ध न्यू स्टार क्लब   कोटया के मध्य खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *