26 October 2025
आरआर काबेल ने लॉन्च की भविष्य के लिए तैयार वायरों की नई सीरीज…..जो आने वाले दिनों में घरों को देगी पावर
आयोजन देश बिज़नेस राज्य

आरआर काबेल ने लॉन्च की भविष्य के लिए तैयार वायरों की नई सीरीज…..जो आने वाले दिनों में घरों को देगी पावर

Sarguja express…..

रायपुर ,….. भारत में वायर व केबल बनाने वाली अग्रणी कंपनी आरआर काबेल ने वायरों की एक नई रेंज लॉन्च की है। आज के दौर में खासकर जब तापमान बढ़ रहा है और बिजली की खपत भीऐसे में ये वायरें बदलते वक्त की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। इस नई सीरीज में Superex Green HR+FR और Firex LS0H-EBXL जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं जो सुरक्षा, परफॉर्मेंस और पर्यावरण की रक्षा- तीनों में बेहतर हैं।
लॉन्च के इस मौके पर आरआर काबेल के कार्यकारी निदेशक श्री राजेश काबरा ने कहा, “जब घर स्मार्ट हो रहे हैं और तापमान बढ़ रहा है, तो वायरों को भी बदलना होगा। हमारी नई रेंज आज की ही नहीं, बल्कि आने वाले समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है- चाहे वो बढ़ता तापमान हो या ज्यादा बिजली का दबाव या फिर सुरक्षा और पर्यावरण की जिम्मेदारी।”
Superex Green HR+FR वायर, इस वायर में हीट गार्ड टेक्नोलॉजी होती है और यह REACH व RoHS जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनी है। यानी कि इसमें 245 से ज्यादा हानिकारक रसायन नहीं होते। ये HR + FR वायर 85°C तक का तापमान झेल सकती है, जिससे ये गर्मी में भी सुरक्षित रहती है। इसमें एडवांस क्लास 2 कंडक्टर होता है जो वायर को मजबूत बनाता है और बिजली की बर्बादी को भी रोकता है। 100% प्योर इलेक्ट्रोलाइटिक कॉपर से बनी ये वायर ज्यादा बिजली प्रवाह देती है। साथ ही इसमें चूहे और कीड़ों से सुरक्षा देने वाली तकनीक भी है। इसकी हरी पैकिंग इसे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनाने की पहचान है। Superex Green सिर्फ एक वायर नहीं, बल्कि उन लोगों की पसंद है जो परफॉरमेंस के साथ साथ पर्यावरण का भी ख्याल रखते हैं।
Firex LS0H-EBXL वायर, यह वायर सबसे कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर काम करती है। यह आम PVC वायरों से 2 गुना ज्यादा बिजली का भार सह सकती है और 900°C तक पिघले बिना टिक सकती है। ये मुमकिन हुआ है EBXL (इलेक्ट्रॉन बीम क्रॉस लिंकिंग) तकनीक और LS0H (लो स्मोक ज़ीरो हैलोजन) इंसुलेशन की वजह से। अगर आग लग जाए तो यह वायर सिर्फ पारदर्शी और ज़हरीले गैसों से मुक्त धुआं छोड़ती है, जिससे लोगों को बाहर निकलने में आसानी होती है। इसकी फ्लेक्सिबल डिजाइन से इंस्टॉलेशन आसान होता है। इसकी उम्र 60 साल से भी ज्यादा है और इसमें चूहे-दीमक से सुरक्षा भी पहले से मौजूद है। Firex उन जगहों के लिए आदर्श है जहां सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता जैसे ऊंची इमारतें, स्मार्ट होम्स, अस्पताल, होटल और सार्वजनिक इमारतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *