16 October 2025
बोलेरो ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 3 की मौतः जशपुर में गणेश विसर्जन करने जा रहे थे, 20 से ज्यादा घायल, नशे में था ड्राइवर
हादसा आस्था राज्य

बोलेरो ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 3 की मौतः जशपुर में गणेश विसर्जन करने जा रहे थे, 20 से ज्यादा घायल, नशे में था ड्राइवर

Sarguja express….

जशपुर/सरगुजा

जशपुर जिले के जुरूडांड में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से ज्यादा घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल 18 ग्रामीणों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।

यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम जुरूडांड के श्रद्धालु मंगलवार रात गणेश विसर्जन के लिए बाजे-गाजे के साथ निकले थे। विसर्जन में करीब 150 श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इस दौरान रात करीब 11 बजे रायकेरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ में घुस गई।

3 की मौत, 20 घायल

अरविंद करकेट्टा (19)
विपिन प्रजापति (17)
खिरोवती यादव (32)

20 घायलों को दूसरे वाहनों की मदद से बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन बगीचा पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

नशे में था ड्राइवर, लोगों ने पीटा

वहीं, प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल 18 ग्रामीणों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद भीड़ ने बोलेरो ड्राइवर सुख सागर यादव को पकड़कर जमकर पीटा। वो नशे में था। मारपीट में घायल ड्राइवर को भी इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। हादसे में घायलों का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

2021 में पत्थलगांव में हुई थी घटना

साल 2021 में जिले के पत्थलगांव में ऐसी ही एक दुर्घटना हुई थी। 15 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा में गांजा से भरे एक चार पहिया वाहन बेकाबू होकर भीड़ में घुस गई थी। इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गईं थी और 12 लोग घायल हो गए थे।

……

ग्रामीण गणेश प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे। इस दौरान नशे में धुत ड्राइवर ने लोगों को रौंद दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

शशि मोहन सिंह
SSP, जशपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *