2 November 2025
नेशनल हाईवे पूरी तरह से गड्ढों में हो तब्दील, यात्री बस के फंसने से लगा जाम……अंबिकापुर शहर से रामानुजगंज जाने वाले नेशनल हाईवे स्थित ग्राम असोला के पास की स्थिति
राज्य समस्या

नेशनल हाईवे पूरी तरह से गड्ढों में हो तब्दील, यात्री बस के फंसने से लगा जाम……अंबिकापुर शहर से रामानुजगंज जाने वाले नेशनल हाईवे स्थित ग्राम असोला के पास की स्थिति

Sarguja express……

अंबिकापुर.रोड की जर्जर स्थिति और लगातार बारिश से नेशनल हाईवे पूरी तरह से गड्ढों में हो तब्दील चुका है.
मंगलवार को अंबिकापुर शहर से रामानुजगंज जाने वाले नेशनल हाईवे स्थित ग्राम असोला के पास सड़क पर उभर आए बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
जर्जर हो चुके रोड से यात्रियों को घंटो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.लंबे समय से रोड बनाने की मांग प्रशासन से की जा रही है परंतु पूरे मामले में प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी मौन है. पूरे मार्ग में जिस तरह से बड़े-बड़े गड्ढे सड़क पर हो चुके हैं उससे लगातार हादसे से भी हो रहे हैं. बारिश के समय स्थिति और भयावह हो जाती है. सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को एक बड़े गड्ढे में यात्री बस के फस जाने से उक्त मार्ग में भारी वाहनों का जाम लग गया. किसी तरह यात्री बस के निकलने के बाद भारी वाहन के चालक गड्ढो से बचते हुए वहां से निकले. सड़क की जो स्थिति है वह पूरी तरह से खराब हो चुकी है. जिम्मेदार विभाग के द्वारा बारिश के इस मौसम में सड़क पर उभर आए इन गड्ढों को पाटने की जहमत नहीं उठाने से अब उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों की समस्या बढ़ चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *