Sarguja express
मो,हदीस,
सीतापुर-आज दोपहर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों का एक बैठक रखा गया था। जिसमें सर्वसम्मति से तिलक राज बेहरा को पुनः सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया है।इससे पूर्व तिलक बेहरा लगातार दो बार सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आसीन रहे । वही तीसरी बार भी पार्टी के लोगों ने तिलक राज बेहरा पर अपना विश्वास जताते हुए उन्हें पुनः सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल थे।
इस अवसर पर तिलक राज बेहरा ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी के लोगों ने जिस तरह विश्वास जताते हुए मुझे पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं उनके निष्ठा और विश्वास अनुरूप पूरी समर्पण के साथ अपने पद की जिम्मेदारी का निर्वहन के साथ पार्टी को मजबूत दिशा देने का हर संभव प्रयास करूंगा आदि।