26 October 2025
सरगुजा मे अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल सम्पन्न, अंडर 19 के ट्रायल 6 सितम्बर को..
आयोजन खेल राज्य

सरगुजा मे अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल सम्पन्न, अंडर 19 के ट्रायल 6 सितम्बर को..

Sarguja express…..

अंबिकापुर…स्थानीय गांधी स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन हुआ, जिसमें सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। यह ट्रायल सुबह 8:30 बजे आरंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक चला। मैदान में कुल 73 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इनमें से 32 बल्लेबाज और 41 गेंदबाज और 5 विकेटकीपर शामिल रहे, जिन्होंने चयनकर्ताओं के समक्ष अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।

ट्रायल की प्रक्रिया की निगरानी रायपुर से आए पर्यवेक्षक एवं चयनकर्ता श्री तरुणेश परिहार ने की, सरगुजा क्रिकेट संघ की ओर से चयनकर्ता श्री विवेक सिंह एवं राजेश अग्रवाल (लिली) थे। जिनका सहयोग कोच अलंकार तिवारी व ज्ञानेश्वर सिंह ने किया। इस चयन ट्रायल में यू पी केशरी, विशेष दुबे, सौभिक दास, विकास सिंह, जिलाधिकारी आर. के. शर्मा (खेल एवं युवा कल्याण विभाग), पियूष त्रिपाठी, सर्वजीत पाठक और विनायक शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।

संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ियों का कैंप लगाकर अंतिम 16 का चयन फिटनेस और मैदान पर प्रदर्शन के आधार पर होगा। आगे इन्होंने बताया की अंडर 19 के जो ट्रायल 31 अगस्त को होने वाले थे वो मौसम के खराबी के कारण अब 6 सितम्बर को होंगे।

संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव  ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी और अगले वर्ष बरसात के पहले इनडोर विकेट की व्यवस्था कर लेने की बात कही। इस आयोजन से बच्चों में उत्साह और खेल के प्रति लगन देखने को मिली ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *