27 October 2025
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा सरगुजा द्वारा विस्थापित परिवार सम्मान सम्मेलन…..पीड़ित परिवारों की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि, विभाजन की त्रासदी पर विस्तृत विमर्श
आयोजन ख़बर जरा हटके राज्य

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा सरगुजा द्वारा विस्थापित परिवार सम्मान सम्मेलन…..पीड़ित परिवारों की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि, विभाजन की त्रासदी पर विस्तृत विमर्श

Sarguja express
अंबिकापुर।
भाजपा सरगुजा द्वारा आज पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अंतर्गत विस्थापित परिवार सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, कार्यक्रम संयोजक ललन प्रताप सिंह, महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा मंचासीन थे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन से हुई। वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से पूरा ऑडिटोरियम देशभक्ति से गूंज उठा।
मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि “विभाजन का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आज़ादी के बाद देश ने जितनी बड़ी कीमत चुकाई, उतनी ही भीषण पीड़ा बंटवारे ने दी। बांग्लादेश के विभाजन में बंग समाज ने जो कष्ट झेले, वह अकल्पनीय है। बंटवारे के समय परिवार बिखर गए, लोग बेघर हो गए, आबरू तार-तार हुई। तत्कालीन सरकारों ने इस सच्चाई को दबा दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रतिवर्ष विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा कर इस त्रासदी को जानने और समझने का अवसर दिया है। आज पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं, और वहीं कुछ लोग धर्मनिरपेक्षता का दिखावा करते हैं। मोदी सरकार ऐसे पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग कर रही है।”
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि “आज़ादी के लिए हजारों सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर किए, लेकिन 1947 का विभाजन हमारे इतिहास की सबसे भयावह त्रासदी है। 2021 से भाजपा लगातार विभाजन विभीषिका दिवस मना रही है ताकि आने वाली पीढ़ियां इस काले अध्याय को याद रखें।”
लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि “विभाजन ने देश को अपार क्षति पहुंचाई, लेकिन तत्कालीन सरकार ने सच्चाई को छिपाने का कार्य किया। कांग्रेस ने इतिहास में असली नायकों को भुलाकर खलनायकों को स्थान दिया। बंटवारे के दौरान लाखों हिंदुओं का कत्ल हुआ, ट्रेनें लाशों से भर दी गईं। अब मोदी सरकार में असली इतिहास जनता के सामने आ रहा है और देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।”
भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि “जब देश स्वतंत्रता के उल्लास में डूबा था, उसी समय संप्रदाय के आधार पर विभाजन की साजिश रची जा रही थी। सिंध, बलूचिस्तान, बंगाल हमारे हाथ से निकल गए। पाकिस्तान जाने वाली ट्रेनों में तो लोग सुरक्षित पहुंचे, लेकिन भारत आने वाली गाड़ियां लाशों से भरी थीं। बंग समाज ने सब कुछ छोड़कर पलायन किया, भूखे-प्यासे रहकर भी खुद को संभाला और आज देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।”
युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय तोमर ने कहा कि “आज़ादी के बाद जिन्ना के कारण बंटवारे का दंश झेलना पड़ा। ‘जय भीम’ का नारा दरअसल देश के दलितों को हिंदुओं से तोड़ने की साजिश का हिस्सा था। हम सब एक हैं, सनातनी हैं और एक रहेंगे। बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की घटती संख्या कांग्रेस की नीतियों का परिणाम है। मोदी सरकार ने CAA जैसे कानून बनाकर पीड़ित हिंदुओं को संरक्षण देने का कार्य किया है।”
कार्यक्रम संयोजक ललन प्रताप सिंह ने विभाजन की पृष्ठभूमि, बंग समाज के संघर्ष और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में बंग समाज से आए विभाजन की त्रासदी झेले हुए परिवारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
संचालन जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष एवं आभार प्रदर्शन जिला मंत्री विजय व्यापारी ने किया।
इस अवसर पर सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, वैभव सिंह देव, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी, फुलेश्वरी सिंह, अरुण सिंह, मधुसूदन शुक्ला, जन्मजेय मिश्रा, राजकुमार बंसल, विकास पांडे, निश्चल प्रताप सिंह, रूपेश दुबे, सोमनाथ सिंह, श्वेता गुप्ता, ममता तिवारी, निरंजन राय, शालिनी सिंह, नीलम राजवाड़े, रविंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *