Sarguja express…..
अंबिकापुर. इनडोर स्टेडियम बहतराई बिलासपुर में आयोजित स्वच्छता संगम-2025 में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली स्वच्छता दीदियों का पैर धोकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 नगरीय निकायों एवं संभाग स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 से अधिक निकायों को सम्मानित किया गया।
स्वच्छता के क्षेत्र में हमारी दीदियों का योगदान अद्वितीय है। अम्बिकापुर नगर पालिक निगम को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्मान मिलना इन्ही स्वच्छता दीदियों के निःस्वार्थ प्रयास से संभव हो सका है।
मेरे साथ इस गरिमामय आयोजन में अम्बिकापुर नगर निगम के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी , एमआईसी सदस्य श्रीमती श्वेता गुप्ता , श्रीमती ममता तिवारी , जितेंद्र सोनी , विशाल गोस्वामी , श्रीमती प्रियंका गुप्ता, पार्षद रविकांत उरांव , सहयोगी श्रीमती प्रियंका चौबे , नगर निगम के अधिकारी गण सहित स्वच्छता दीदी शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव , बिल्हा के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक , बिलासपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल , तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह , बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सहित महापौर, अध्यक्षगण, स्वच्छता दीदियां, स्वच्छता कमांडो, सफाई मित्र एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।