Sarguja express
लुण्ड्रा /
लण्ड्रा अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से .हल्का-फुल्का भी बरसात होने से पूरा अस्पताल परिसर जलमग्न हो जाता था एवं लोगों व मरीजों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था यहां तक की आस पास के घरों व दुकानों में घुटनों भर पानी भर जाता था जिसको लेकर एक लंबे समय से ग्राम वासियों द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल सड़कों का नियमानुसार 5 सालों तक मरम्मत करनी रहती है अंततः पुलिया निर्माण का कार्य पीएमजीएसवाई के तहत हाल के 15 से 20 दिन पूर्व ही संबंधित विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराई गई किंतु उक्त पुलिया निर्माण से लोगों को राहत मिलने के बजाय और दुगुनी परेशानी बढ़ गई ।
विदित हो कि .जनपद मुख्यालय लुण्ड्रा के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हाल ही में भलुवा मोड़ से लेकर शिव चौक तक लगभग 2 किलोमीटर तक का काम किया गया था किंतु उक्त मार्ग में एक भी पुलिया नहीं होने की वजह से बस्ती का सारा पानी आकर अस्पताल के अंदर घुस जाता था तथा परिसर तो पूरी तरह से तालाब सदृश स्थिति निर्मित हो जाती थी यहां तक की अस्पतालों तक में घुटने भर पानी भर जाता था स्थानीय नागरिकों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लगातार दबाव बनाये जाने के बाद अंततः संबंधित ठेकेदार द्वारा पाईप पुलिया निर्माण का काम पखवाड़े भर पहले चालू तो किया गया किंतु उक्त पुलिया को मानक के विपरीत इस तरह बना दिया गया है कि समस्या समाधान होने के बजाय और गंभीर वह जानलेवा बन गई है ।
अभी तक तो केवल रहवासीव अस्पताल में पानी ही भर रहा था मगर अब पुलिया का निर्माण हो जाने से लोगों को जान का खतरा भी सता रहा है बता दें कि सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा 5 साल अनुबंध के तहत मरम्मत व अन्य सड़क संबंधी कार्य करना है इसी अनुरूप मुख्य सड़क पर पाईप पुलिया का निर्माण तो कराया गया किंतु निर्माण नियमों को तक में रखकर तथा बेतरतीब ढंग से किया गया कि सड़क किनारे बने नाली वह पाईप पुलिया इतना ऊपर वह छोटा है की नाली का पानी पुलिया में बड़ी मुश्किल के बाद रोड के इस पार से उस पर जा रहा है किंतु सबसे बड़ा समस्या यह है कि हयुम पाईप पुलिया को नातो गीट्टी पथ्यर या बोल्डर से पुलिया को मजबूती प्रदान की गई है और ना ही साइड शोल्डर वॉल बनाया गया है केवल पुलिया के लिए खुदाई किए गए कीचड़युक्त
मिट्टी को डंपिंग कर दी गई है । पुलिया की पकड़ इनकी कमजोर है कि पानी के हल्की बहाव से ही रिटर्निंग वॉल नहीं होने की वजह से पुलिया के दोनों और मिट्टी को डाल देने की वजह से मिट्टी धशक कर खोह बन गई है एवं 5 से 6 फीट गड्ढा हो गया है वही धीरे-धीरेअगल-बगल डाले मिट्टी धीरे-धीरे नीचे गिरकर पुलिया के स्रोत को ही बंद कर दे रहा है रिटर्निंग वॉल नहीं होने से बनने के साथ ही पुलिया का एक और पूरी तरह से गड्डा हो गया है जिस पर कभी भी आते जातेलोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं
*खुलेआम दे रहा दुर्घटना को निमंत्रण*
पुलिया को मामुली खुदाई कर तथा हृयुम पाइप को डालकर ऊपर से मिट्टीडाल देने से सड़क पहले से भी बद से बदतर हो गया है वहीं पुलिया के दोनों और साइड शोल्डर वात न होने से धीरे-धीरे पुलिया दशकने के कगार पर आ गया है पुलिया के एक और तो 5 से 7 फीट तक गड्डा बन गया है जो एकदम से रोड में सटा हुआ है जहां साइड लेते वक्त लोगों को जान जोखिम में डालकर गाड़ी पार करनी पड़ती है वहीं यह भी डर सताते रहता है कि रात के अंधेरे तो अधेरें में कहीं इतने बड़े खाई नुमा बन चुके गड्ढे में दिन में भी राहगीर व वाहन चालक किसी दिन भी गिरकर कोई अप्रिय घटना के शिकार हो सकते हैं किंतु जनप्रतिनिधियों के अलावा शासन प्रशासन इस जनहित जैसे गंभीर समस्या पर किसी प्रकार का कोई ध्यान न देकर आंखें बंद करके कथित तौर पर अपनी अपनी कमीशन ले जेब भरने में मसगुल है वही ठेकेदार निरंकुश वह बेखौफ होकर मनमानी पुर्ण औचित्यहीन काम कर शासन प्रशासन की मनसा पर पलीता फेर रहे हैं
लुण्ड्रा के ग्राम वासियों व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह से खुलेआम भ्रष्टाचारी बरतते हुए लुण्ड्रा ही नहीं बल्कि पुरे विकासखंड में प्रशासनिक तानाशाही रवैया अपना नियमों को ताक में रखकर अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं यदि उस पर तत्काल अंकुश नहीं लगाया गया तो आम नागरिक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे वहीं शासन की छवि पर भीविपरीत प्रभाव पड़ेगा ।
उन्होंने अस्पताल के सामने बने घटिया स्तरहीन व बेतरतीब पाइप पुलिया निर्माण को नए सिरे से एस्टीमेट के अनुरूप औचित्य पूर्ण कार्य करने की मांग की है जिसके उसकी उपयोगिता सुनिश्चित हो सके ।