Sarguja express…
अम्बिकापुर/ अम्बिकापुर शहर से लगे नवाबांध में सड़क निर्माण के चलते जलमग्न हुए सौ एकड़ से अधिक खेतो से जल निकासी की व्यवस्था पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के पहल पर कराई गई।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव के मंशानुरूप आज तड़के नवाबन्ध पहुचें। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर जेसीबी से कच्ची नाली बनाकर खेतो से पानी निकालने की व्यवस्था की।जरूरत के अनुसार ह्यूम पाइप लगाकर आस्थयी रूप से पुलिया के निर्माण कराया गया। पूर्व जिपं उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया लोक निर्माण विभाग द्वारा नवा बांध क्षेत्र में सड़क निर्माण कराया गया है। सड़क में प्रावधान के बावजूद नाली का निर्माण नहीं कराया गया जिससे सड़क के दोनों ओर के सैकड़ो एकड़ खेत जलमग्न हो गए थे। तालाब बन चुके खेत मे किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे थे।प्रशासनिक तंत्र को इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई पहल नही हुई तो किसानों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव से मदद की गुहार लगाई। सिंह देव की पहल पर आज निजी संसाधनों से पानी निक्सलने की व्यवस्था की गई।खेत से पानी निकल जाने के बाद अब कतकालो और नवाबान्ध के किसान धान की फसल ले सकेंगे। इस दौरान। पारस राजवाड़े, पवन राजवाड़े, अनिल राजवाड़े, सोहन राजवाड़े, हरिशंकर राजवाड़े, सरपंच नरेश सिंह, मुकुल राजवाड़े, रामचंद्र राजवाड़े, अरुण कुजूर, रामचरित राजवाड़े समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।