27 July 2025
1000 रुपये के एवज मे मोबाइल से बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण…लोन बंद करवा इंश्योरेंस का पैसा ठगी मे हुआ शामिल
कार्रवाई क्राइम राज्य

1000 रुपये के एवज मे मोबाइल से बनाया फर्जी मृत्यु प्रमाण…लोन बंद करवा इंश्योरेंस का पैसा ठगी मे हुआ शामिल

Sarguja express

अंबिकापुर…. फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिये लोन बंद करवाकर इंश्योरेंस का पैसा ठगी किये जाने के मामले मे शामिल आरोपी को थाना धौरपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया गया है.मामले मे पूर्व मे 02 आरोपियों कों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार आरोपी 1000 रुपये के ऐवज मे मोबाइल से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर ठगी की घटना मे शामिल हुआ था।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी धनीराम निवासी जोरी धौरपुर द्वारा 29 सितंबर 2024 कों थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी की पत्नी लालो बाई वर्ष 2021 मे स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के शाखा शंकरगढ़ से 72000/- का लोन निकली थी, जिसे प्रार्थी समय पर किस्त की रकम पटा रही थी, इसी बीच स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार खांडे एवं अन्य कर्मचारी संजय कुमार साहू द्वारा मिलकर व्यक्तिगत लाभ के लिए लोन मे नामित व्यक्ति धनीराम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर लोन बंद करवा दिया गया एवं लोन खाते पर प्राप्त हुई इंश्योरेंस की रकम 18000 रुपये कों लालो बाई से अपना कहकर ठगी करते हुए आहरण करवाकर ले लिया गया, इस प्रकार आरोपियों द्वारा नामित व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर ठगी की घटना कारित की गई हैं, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धौरपुर मे धारा 318(3), 336(2), 338, 340(1), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार खांडे एवं अन्य कर्मचारी संजय कुमार साहू कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।

पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया था कि आरोपीगण अपने साथी कंचन विश्वकर्मा साकिन तमगेकला थाना रंका जिला गढवा झारखंड से मिलकर 1000/- रुपये देकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाये थे एवं जिसका उपयोग करके लोन आईडी में समायोजन कर लोन बंद कर दिया गया एवं बीमा राशि हितग्राही के खाते में आने पर उस पैसा को ले लेना बताया गया है, पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल अन्य आरोपी कंचन विश्वकर्मा का पता तलास किया गया जो गिरफ़्तारी के डर से फरार होने पर धारा 193(3) बीएनएसएस के तहत अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था, प्रकरण के फरार आरोपी कंचन विश्वकर्मा का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कंचन विश्वकर्मा कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम कंचन विश्वकर्मा आत्मज मनोज विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष साकिन तमगेकला थाना रंका जिला गढ़वा झारखण्ड का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया और बताया कि आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से मृत्यु प्रमाण पत्र एडिट कर मामले मे पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों को देना बताया तथा उसके बदले में 1000 रूपया प्राप्त करना बताया है, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फ़ोन जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, आरक्षक पंकज देवांगन, मुरलीधर यादव, सुशील मिंज सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *