Sarguja express
अंबिकापुर. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, शिवपुर बतौली में 25 जुलाई 2025 को पोषण एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पोषण वाटिका की स्थापना और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पिरामल फाउंडेशन और वर्ल्ड डायबिटीज फाउंडेशन द्वारा संचालित एनसीडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं तथा पिरामल फाउंडेशन की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोषण वाटिका में टमाटर, मिर्च, भिंडी, लौकी, सहजन, धनिया, पालक और करेला जैसी पोषक सब्जियों के साथ-साथ आंवला, जामुन, नीम, अमरूद और आम-कदम जैसे औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा। इस पहल से न केवल विद्यालय परिसर की हरियाली में वृद्धि होगी, बल्कि विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान, स्वावलंबन और पौष्टिक भोजन की ओर भी प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि श्री देवी प्रसाद पाण्डेय एवं गांधी फेलो जय कुमार का विशेष योगदान रहा। विद्यालय परिवार एवं पिरामल फाउंडेशन की यह संयुक्त पहल शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान, सहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।