Sarguja express
अंबिकापुर….16 से 20 जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में सरगुजा जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए।
यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता वाको इंडिया एवं किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से कुल 8 स्वर्ण पदक मिले, जिनमें से 2 स्वर्ण पदक अकेले सरगुजा के खिलाड़ियों ने जीतकर जिले का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया। इस चैंपियनशिप में
स्वाति राजवाड़े ने स्वर्ण पदक, सरवर एक्का ने स्वर्ण पदक, संजना मिंज ने कांस्य पदक,प्रीति पैकरा ने
कांस्य पदक, हासिल किया. इस जीत से सरगुजा जिले में उत्साह की लहर है.
सरगुजा जिला किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों और जिलेवासियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदर्शन जिले की प्रतिभा का प्रतीक है और आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
1200 खिलाड़ियों के बीच चमके सरगुजा के सितारे
देशभर से आए 1200 से अधिक खिलाड़ियों के बीच सरगुजा के 4 खिलाड़ियों का पदक जीतना और प्रदेश के कुल 8 स्वर्णों में 2 सरगुजा को मिलना एक बड़ी उपलब्धि है, जो जिले को राज्य और देश में एक नई पहचान दिलाता है।