Sarguja express
अधिवक्ता भावनेन्द्र सिंहदेव के प्रस्ताव में पीएमओ ने रेलवे से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
अंबिकापुर। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग और सीमावर्ती राज्य झारखंड के आदिवासी बाहुल्य अनुसूचित क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अधिवक्ता भावनेन्द्र सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए भावनेन्द्र सिंहदेव ने प्रधानमंत्री का ध्यान दोनों सीमावर्ती राज्यों के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में आर्थिक विकास की दिलाते हुए, रोड मैप प्रस्तुत किया है। पत्र में अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) को रांची (झारखंड) से जोड़ने वाली एक नई रेलवे लाइन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है।
इस पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय 7.लोक कल्याण मार्ग की ओर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्रस्तावित रेलवे लाइन की स्टेट्स रिपोर्ट मांगी गई है। पीएमओ की ओर से दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल बिलासपुर से ‘अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) को रांची (झारखंड) से जोड़ने वाली एक नई रेलवे लाइन के निर्माण का प्रस्ताव, जनजातीय बहुल क्षेत्रों में आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक योजना’ की टीप के साथ विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी मांगी गई है।
अधिवक्ता भावनेन्द्र सिंहदेव प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले निर्देश के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल बिलासपुर ने इसकी विस्तृत कार्ययोजना और प्रगति की सूचना भेजी है। उप मुख्यअभियंता/निर्माण/योजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की ओर से दी गई सूचना में बताया गया है कि सरगुजा और झारखंड के बीच रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा तीन नई लाइन की फाईनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत किया जा चुका है। जिसमें से अंबिकापुर से बरवाडीह नई दोहरीकराण का कार्य का फाईनल लोकेशन सर्वे जुलाई 2023 में रेलवे बोर्ड को जमा कराया जा चुका है।
पत्र में सूचित किया गया है कि, रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सिंगल लाईन का सर्वे अंबिकापुर-बलरामपुर (जवार) गढवा रोड और जवार से बरवाडीह सिंगल लाईन का सर्वे का कार्य प्रगति पर हैं तथा जल्द ही रिवाईज डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेज दी जायेगी। रेलवे द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि रांची और बरवाडीह पहले से ही रेल नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
दूसरी परियोजना में धरमजयगढ़ से लोहरदगा व्हाया पत्थलगांव जशपुर नगर का फाईनल लोकेशन सर्वे रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत है। सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही सर्वे डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेज दिया जायेगा। लोहरदगा से रांची पहले से ही रेल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। इसी प्रकार सरडेगा-पत्थलगांव अंबिकापुर का फाईनल लोकेशन सर्वे रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत है। सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही रेलवे बोर्ड को भेज दिया जायेगा।
.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) को रांची (झारखंड) से जोड़ने वाली एक नई रेलवे लाइन के निर्माण के प्रस्ताव पर पीएमओ से मिले सकारात्मक जवाब से उत्साहित अधिवक्ता भावनेन्द्र सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। भावनेन्द्र सिंहदेव ने पीएम मोदी को लिखे आभार पत्र में कहा है कि इस परियोजना के पूरा होने से सीमावर्ती राज्यों के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति मिलेगी। साथ आजादी के अमृत उत्सव और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य प्राप्ति में जनजातीय बहुल क्षेत्र अपना स्वर्णिम योगदान देंगे।