25 January 2026
ग्राम सिलसिला के 2 बच्चों के डबरी में डूबने से हुई मौत का मामला…कांग्रेस ने जांच के लिए गठित की आठ सदस्यीय टीम
अनियमितता जांच राजनीति राज्य स्वास्थ हादसा

ग्राम सिलसिला के 2 बच्चों के डबरी में डूबने से हुई मौत का मामला…कांग्रेस ने जांच के लिए गठित की आठ सदस्यीय टीम

Sarguja express ….

अम्बिकापुर।ग्राम सिलसिला के 2 बच्चों के डबरी में डूबने से हुई मौत के उपरांत उनके पोस्टमार्टम के लिये परिजनों से पैसे की मांग और शव वाहन उपलब्ध नहीं कराये जाने के मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की के नेतृत्व में 8 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में डॉ अजय तिर्की के साथ पीसीसी महामंत्री श्री द्वितेंद्र मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष श्री हेमंत सिन्हा, अम्बिकापुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री विनय शर्मा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सीमा सोनी, पार्षद श्रीमती निमन राशि एक्का और कांग्रेस प्रवक्ता गुरुप्रीत सिद्धू रहेंगे। सरगुजा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा गठित यह कमेटी स्थायी स्वरूप की है। कमेटी को 3 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने कहा है कि घटना हृदयविदारक है। बच्चों के शव को ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। बोरों में रखकर बच्चों के शव को मोटरसाइकिल पर ले जाने का दृश्य विचलित करता है। भाजपा की सरकार टैक्सपेयर्स के पैसों से फाइव स्टार आयोजन करती है और उसके मंत्री व्यक्तिगत हित के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से उलझते हैं, लेकिन जनता के हित से इनका कोई वास्ता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *