27 July 2025
सरगुजा जिले के थाना/चौकियो मे 75 प्रकरणों मे जप्त 2131 लीटर शराब का किया गया नष्ट
आयोजन कार्रवाई क्राइम राज्य

सरगुजा जिले के थाना/चौकियो मे 75 प्रकरणों मे जप्त 2131 लीटर शराब का किया गया नष्ट

Surguja express ….

अम्बिकापुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन मे जिला मुख्यालय समेत थाना/चौकी प्रभारियों को जप्त शराब के सम्बन्ध मे माननीय न्यायालय से निर्णय उपरांत दिये गये निर्णय के आदेशानुसार जप्त शराब को नियमानुसार नष्टीकरण किये जाने के निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे सम्बंधित थानो मे विभिन्न प्रकरणों में जप्तशुदा शराब को राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के उपस्थिति मे नष्टिकरण की कार्यवाही की गई।
सरगुजा जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना/चौकियो मे समय समय पर शराब नष्टीकरण की कार्यवाही की जाती है, जप्त शराब थाना/चौकी में रखे होने से बहुत सारी जगह अनावश्यक घेरी हुई थी, जिसके निराकरण किये जाने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था, उक्त निर्देश के परिपालन में जिला मुख्यालय सहित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा नष्टीकरण समिति जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर, जिला आबकारी अधिकारी अंबिकापुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा) अंबिकापुर, थाना प्रभारी अंबिकापुर/मणिपुर, तहसीलदार अंबिकापुर के उपस्थिति मे जप्त शराब के नस्टीकरण की कार्यवाही की गई, थाना धौरपुर द्वारा 06 प्रकरण मे 117 लीटर थाना उदयपुर द्वारा 11 प्रकरण मे 153 लीटर, थाना लखनपुर द्वारा 06 प्रकरण मे 103 लीटर, थाना गांधीनगर द्वारा 28 प्रकरण मे 1093 लीटर, थाना अंबिकापुर द्वारा 08 प्रकरणों मे 126 लीटर, थाना मणिपुर द्वारा 11 प्रकरण मे 160 लीटर, थाना दरिमा द्वारा 04 प्रकरण मे 326 लीटर, चौकी रघुनाथपुर द्वारा 01 प्रकरण मे 53 लीटर नस्टीकरण किया गया हैं कुल 75 प्रकरणों मे 2131 लीटर शराब कों राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के देखरेख मे नस्टीकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *