7 July 2025
झारखंड जा रही बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत — 25 घायल
हादसा राज्य

झारखंड जा रही बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत — 25 घायल

Surguja express

अम्बिकापुर।बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में हुआ हादसा, शंकरगढ़ से झारखंड जा रही थी बस, घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल

बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में बारातियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। यह बस शंकरगढ़ से झारखंड जा रही थी, जिसमें करीब 70 से 80 लोग सवार थे। घटना चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट की है, जहां बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला और एक मासूम बच्चा शामिल हैं। जबकि करीब 25 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *