7 July 2025
सुशासन तिहार में गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान हटाए जाने की हुई मांग… मिला यह चौंकाने वाला जवाब…आप भी जानिए
ख़बर जरा हटके जांच मांग राज्य

सुशासन तिहार में गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान हटाए जाने की हुई मांग… मिला यह चौंकाने वाला जवाब…आप भी जानिए

Surguja express

अम्बिकापुर। सुशासन तिहार 2025 में गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को हटाए जाने की मांग किए जाने पर संबंधित विभाग के द्वारा उपयुक्त स्थल मिलने पर आपत्तिरहित स्थल पर स्थानांतरित किए जाने की बात कही गई है।
सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदन क्रमांक 25570029500009 में प्राप्त मांग में आवेदनकर्ता श्रीमती साधाना कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा
शराब दुकान हटाये जाने के संबंध में शिकायत की गई थी।
उक्त के संबंध में किये गये जांच अनुसार आबकारी विभाग ने कहा कि विदेशी मदिरा दुकान गंगापुर स्थानांतरित करने हेतु पूर्व में चार बार निविदा की प्रक्रिया की गई थी एवं निविदा जारी किया गया था, किन्तु समिति द्वारा उपयुक्त स्थल का चयन नहीं होने के कारण विदेशी मदिरा दुकान गंगापुर स्थानांतरित नहीं हो पाया है। पुनः निविदा जारी कर समिति द्वारा उपयुक्त स्थल चयन होने पर स्थानांतरित किया जावेगा। आबकारी अधिनियम 1915 के सामान्य प्रयोग नियम-1 के तहत आपत्तिरहित स्थल पर 01 अप्रैल 2017 से संचालित है। उक्त मदिरा दुकान सामान्य प्रयोग के नियम-1 के तहत् उक्त स्थल से 100 मीटर की परिधि में कोई भी मंदिर, मस्जिद, पेट्रोल पंप, स्कूल स्थापित नहीं है। उक्त मदिरा दुकान की औसत मदिरा बिक्री राशि प्रतिदिन लगभग 12,00000/- से अधिक की है। अतः उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत उपयुक्त स्थल चयन होने पर विदेशी मदिरा दुकान गंगापुर को आपत्तिरहित स्थल पर स्थानांतरित किया जायेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *