1 July 2025
कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार
क्राइम बड़ी खबर राज्य

कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार

Surguja express …..

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में शनिवार देर शाम एक घटना सामने आई। गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार हो गए। इन बालकों ने संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर मुख्य गेट से भागने की योजना को अंजाम दिया।

घटना शनिवार देर शाम की है, जब बाल संप्रेक्षण गृह में भोजन का समय था। इसी दौरान बालकों ने एक गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और मुख्य गेट से फरार हो गए। फरार हुए बालकों में एक अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा और चार सूरजपुर जिले के निवासी हैं। ये सभी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में बाल संप्रेषण गृह में निरुद्ध थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक फरार बालकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *