8 July 2025
सराहनीय…एनएच के गड्ढे में गिरते गिरते बचा युवा किसान, दूसरों को राहत मिले और कोई दुर्घटना का शिकार ना हो….इसलिए खुद 8 ट्रैक्टर मुरम से भरा गड्ढा
ख़बर जरा हटके पहल राज्य

सराहनीय…एनएच के गड्ढे में गिरते गिरते बचा युवा किसान, दूसरों को राहत मिले और कोई दुर्घटना का शिकार ना हो….इसलिए खुद 8 ट्रैक्टर मुरम से भरा गड्ढा

Sarguja express ….

रामानुजगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की दशा दिन प्रतिदिन अत्यंत दयनीय होते जा रही है। बीते मंगलवार के रात 10 बजे के करीब बाइक से जा रहा युवा किसान आरागाही के पास पानी से भरे गड्ढे में गिरते गिरते बचा जिसके बाद वह बुधवार को 8 ट्रैक्टर मोरम से वहां का पूरा गड्ढा भरवा दिया। युवक का कहना था कि यदि चोट लग जाता तो हाथ पैर टूट जाता एवं लाखों रुपए खर्च हो जाते। अगर कुछ हजार में यह गड्ढा भर जाता है तो अन्य लोगों लोगों को भी राहत हो जाएगी युवक के सोच की जमकर प्रशंसा हो रही है वहीं गड्डो से तात्कालिक रूप से लोगों को राहत मिली।
गौरतलब है कि बलरामपुर से रामानुजगंज के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं वहीं तातापानी में गड्ढो के आकार काफी बढ़ गए हैं तो आरागाही के पास सब्जी बाजार के आगे गड्ढे काफी खतरनाक हो गए थे इसी गड्ढे के चपेट में ग्राम नवापारा के रहने वाला अनूप यादव उम्र 29 वर्ष आ गया था जब वह बाइक से मंगलवार के रात 10 बजे के करीब घर जा रहा था तो गड्ढे में पानी भरा था वह गिरते गिरते बचा ए तो दूसरे दिन वह 8 ट्रैक्टर मोरम से पूरे गड्डो को भरवा दिया अनूप का कहना था कि यदि अधिक चोट लग जाता तो हाथ पैर टूट जाता एवं लाखों रुपए खर्च होते कई महीना बिस्तर में रहना पड़ता यही सोचकर मैं कुछ हजार खर्च करके गड्डो को भरवा दिया जिससे अन्य लोगों को भी राहत मिलेगी।

जमकर हो रही है प्रशंसा

जहां पर अनूप के द्वारा गड्डो को भरवारा गया यहां पर गड्ढे कई महीनो से थे इसी मार्ग से अधिकारी आना-जाना करते हैं यहां तक की राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी जानकारी थी कि यहां पर गड्ढों के आकार काफी बढ़ गए हैं। परंतु इसके बाद भी इसे भरवाने में विभाग ने रुचि नहीं दिखाई अनूप के द्वारा जिस प्रकार से तत्परता दिखाते हुए गड्ढों को भरवा गया उसकी जमकर प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *