5 February 2025
शहर में मौजूद जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग को 3 दिनों के अंदर सुधारने का अल्टीमेटम….कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा…. सड़कों को अगर नहीं सुधारा गया तो जनहित में कांग्रेस करेगी वृहद आंदोलन
आरोप ख़बर जरा हटके बयान मांग राजनीति राज्य समस्या

शहर में मौजूद जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग को 3 दिनों के अंदर सुधारने का अल्टीमेटम….कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा…. सड़कों को अगर नहीं सुधारा गया तो जनहित में कांग्रेस करेगी वृहद आंदोलन

Sarguja express….

अम्बिकापुर ।शहर में मौजूद जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग को 3 दिनों के अंदर सुधारने का अल्टीमेटम जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर 3 दिनों के अंदर शहर में मौजूद राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़कों को अगर नहीं सुधारा गया तो जनहित में कांग्रेस वृहद आंदोलन करेगी। अम्बिकापुर शहर के अंदर की सभी प्रमुख सड़कें जिनमे देवीगंज रोड, सदर रोड, स्कूल रोड, रामानुजगंज रोड, बिलासपुर रोड, रायगढ़ रोड, ब्रम्ह रोड आदि सभी या तो राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की सड़कें हैं या पी डब्ल्यू डी की सड़कें हैं। ये सभी एक लंबे अरसे से जर्जर हो चुकी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की लापरवाही से जर्जर हुई इन सड़कों के लिये बेवजह नगर निगम अम्बिकापुर को जवाबदेह ठहराया जाता है।जबकि ये सड़कें नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं।पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने आमजन की परेशानियों और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन मार्गों की अनदेखी को ध्यान रख भरी बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग के बाहरी हिस्सों की जन सहयोग से मरम्मत कराई थी। नगर निगम अम्बिकापुर के महापौर के नेतृत्व में निगम के कांग्रेस पार्षदों के दल ने एन एच कार्यालय का घेराव भी किया। नगर निगम के निर्माण समिति के प्रभारी शफी अहमद विगत लंबे अर्से से सड़कों को लेकर नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों से सभी स्तर पर चर्चा कर चुके हैं। एन एच की सुधार की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में चक्काजाम भी किया जा चुका है। लेकिन संबंधित विभाग ने जन समस्या पर मौन साध लिया है। शहर के अंदर सदर रोड और महामाया चौक पर इतने बड़े बड़े गड्ढ़े हो चुके हैं कि आये दिन शहर के नागरिक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने कहा है कि भाजपा ने डबल इंजन की सरकार के नाम पर नागरिकों की आंखों में धूल झोंककर वोट हासिल कर लिया और सरकार तो बना ली, लेकिन सरकार बनाने के बाद विकास तो दूर की कौड़ी साबित हो गई है। सरकार और जिले से निर्वाचित भजपाई जनप्रतिनिधि निष्क्रियता से शहर के नागरिकों के फेफड़ों में धूल झोंक रहे हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि आगामी 3 दिनों के अंदर सड़कों को अगर नहीं सुधारा गया तो सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के विरुद्ध कांग्रेस जनहित में आंदोलन प्रारंभ कर देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *